QUOTES ON #गायक

#गायक quotes

Trending | Latest
18 SEP 2019 AT 20:30

चित्र में प्रस्तुत गायक का नाम बताएं?

-


8 DEC 2020 AT 9:45

नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे!

-


20 MAR 2021 AT 16:15

©प्रियरंजन

-


23 OCT 2019 AT 22:26


जो ख़ामोश रह गया,जब छूटे हम उसकी बांहों से।।

-


4 AUG 2020 AT 11:23

एक सदा जो गूंजता है चहुँओर
करता है जो मन को भाव-विभोर ,
हर मिज़ाज को जिसने दी आवाज
उस आवाज के मालिक हैं किशोर ।

-



पल्लव सागर जी ,
खूबसूरत शब्दो की पोटली ,
लिखते है इतना प्यारा ,
कि ज़ुब़ा तारीफ करते नही थकती ,
फ़कत लिखते ही नही ,
यह तो गाते भी बहुत मीठा है ,
सुरमई आवाज़ और लेखन का साथ ,
दोनो का संगम बहुत स्नेहभरा है ।
🍫🌹😊😊😊😊🌹🍫

-


30 JUL 2017 AT 3:02

सब कहते हैं भुल जाऊं तुम्हें,
क्योंकी तुम उस लायक नहीं हो।
भला कौन समझाए उन्हें की
मुझे तुम्हारी उतनी ही जरूरत है
जितनी एक लेखक को शब्द की,
एक चित्रकार को रंग की,
और एक गायक को सुर की है।

-


18 JUN 2021 AT 15:47

इस बारिश के मौसम में एक सुहानी सी याद हो तुम,
पास नहीं हो तुम मेरे फिर भी हर एहसास में हो तुम..!!

-


30 MAR 2019 AT 16:11

हम लेट क्या हुए,वो रास्ता ही बदल दिए।
इंतजार में अरसे बीते,ख्याल हम उनका किए।
खरीद रहे थे उनके ख्वाब का सितारा।
किस्मत ने न चाहा अब साथ हमारा और तुम्हारा।

-



बन्ना विजू तुम चले गये,, लेकिन तुम्हारा फन हमेशा जिंदा है,,
राजा हो या रंक,,यहाँ हरेक कोई उड़ता परिंदा है।।



भावपूर्ण श्रद्धाजंली🌹💐🙏
@vijubnnaftsinger🌺




-