चित्र में प्रस्तुत गायक का नाम बताएं?
-
नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे!-
एक सदा जो गूंजता है चहुँओर
करता है जो मन को भाव-विभोर ,
हर मिज़ाज को जिसने दी आवाज
उस आवाज के मालिक हैं किशोर ।-
पल्लव सागर जी ,
खूबसूरत शब्दो की पोटली ,
लिखते है इतना प्यारा ,
कि ज़ुब़ा तारीफ करते नही थकती ,
फ़कत लिखते ही नही ,
यह तो गाते भी बहुत मीठा है ,
सुरमई आवाज़ और लेखन का साथ ,
दोनो का संगम बहुत स्नेहभरा है ।
🍫🌹😊😊😊😊🌹🍫
-
सब कहते हैं भुल जाऊं तुम्हें,
क्योंकी तुम उस लायक नहीं हो।
भला कौन समझाए उन्हें की
मुझे तुम्हारी उतनी ही जरूरत है
जितनी एक लेखक को शब्द की,
एक चित्रकार को रंग की,
और एक गायक को सुर की है।-
इस बारिश के मौसम में एक सुहानी सी याद हो तुम,
पास नहीं हो तुम मेरे फिर भी हर एहसास में हो तुम..!!-
हम लेट क्या हुए,वो रास्ता ही बदल दिए।
इंतजार में अरसे बीते,ख्याल हम उनका किए।
खरीद रहे थे उनके ख्वाब का सितारा।
किस्मत ने न चाहा अब साथ हमारा और तुम्हारा।-
बन्ना विजू तुम चले गये,, लेकिन तुम्हारा फन हमेशा जिंदा है,,
राजा हो या रंक,,यहाँ हरेक कोई उड़ता परिंदा है।।
भावपूर्ण श्रद्धाजंली🌹💐🙏
@vijubnnaftsinger🌺
-