-
🎤अपनी आवाज रिकॉर्ड
करके फिर सुनने के
बाद ऐसा लगता है...🎧
😏जिस जिस से कॉल
पर बात की है, सबसे
माफी मांग लूं...🤷
-
हर रात वो ही गाने सुन कर अपने आप को बेहला लेते है, जो तुम पहले मेरे लिए गाया करते थे।
-
गाने साथ निभाना जानते हैं
गाने दर्द सहलाना जानते हैं
गाने .....
.........हाँ , आप बताइए न-
सुनती नही वो गाना जो याद तेरी दिलाए
हर मंजर पर जो तेरे ना होने का अहसास मुझे कराए।।-
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए ...
प्यार से भी ज़रूरी कई काम है ,,
प्यार सब कुछ नहीं ज़िंदगी के लिए ....
तन से तन का मिलन हो ना पाया तो क्या
मन से मन का मिलन कोई कम तो नहीं
खुशबू आती रहे दूर से ही सही
सामने हो चमन कोई कम तो नहीं ....
चाँद मिलता नहीं , सबको संसार में
चाँद मिलता नहीं ,सबको संसार में
है दिया ही बहुत रोशनी के लिए
छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए ......
ये मुनासिब नहीं आदमी के लिए.....!
-
सुनाती हूँ एक सच्ची कहानी
बात है काफी साल पुरानी
अक़्ल की मैं थोड़ी कच्ची थी
क्योंकि तब मैं छोटीबच्ची थी
शाम को दिन ढल रहा था
अंधेरा आने को मचल रहा था
इतने में बिजली गुल हो गई
मेरी गुड़िया भी अँधेरे में खो गई
झट से अंदाज़े से छज्जे में भाग ली
पड़ोस भी अंधेरे में देख राहत की सांस ली
माँ सबकी गई बिजली ख़बर फिर सुनाई
पड़ोस की सहेलियों को आवाज़ लगाई
घर में ही अपने जमघट लगाया
मोमबत्ती को हर एक कोने में जलाया
शुरू कर दी बच्चों ने कहनी कहानी
परी,जिन्न,भूत या दादी व नानी
ठहाके लगा के कभी हँस रहे थे
पहेली जो पूछे तो फिर फँस रहे थे
गाने लगे फिर सभी मिल के गाना
सभी झूमे मस्ती में छेड़े तराना
मज़े की थी महफ़िल जो हमने लगाई
चली तब तलक़ जबतक बिजली न आई!!😊
-
हा तो मेरी परी।मेरी प्यारी बहन तुम्हारे आने के बाद समझ आया कि जीवन मे बहन क्या होती है?एक बहन तुम्हारी जैसी तो होनी ही चाहिए।मुझे पता है तुम्हे गाने पसन्द हैं।पुराने कुछ ज्यादा ही,मुझे भी पसन्द हैं।मैं नए पुराने सब सुनता हूँ।बिना भेदभाव के सिर्फ अश्लील गानों को छोड़कर।तो बात मुद्दे की,मेरी छुटकी गाने मिज़ाज से लिखे सुने और गाये जाते हैं।अच्छे गाने हमेशा रहे हैं बॉलीवुड में । हमारा संगीत पूरे विश्व मे हमारी पहचान है।कुछ गाने लिख रहा हूँ तुम्हारे लिए सुनना।मन मे कोई आग्रह लिए बिना।समभाव में..
1.तू किसी रेल सी गुजरती है...
2.खूबसूरत है वो इतना..
3.मैंने दिल से कहा ढूंढ लाना खुशी..
4.मैनूं इश्क तेरा ले डूबा..
5.तेरे इश्क़ में जोगी होणा..
6.वो हमसे खफ़ा हैं हम उनसे खफ़ा हैं
7.और क्या अहदे वफ़ा होते हैं
8.जाने क्या बात है नींद नही आती
9.क्यों खोए खोये चाँद की फिराक मे तलाश में
10.आओगे जब तुम ओ साजना..
अभी बस इतना ही।इसमें नए पुराने सब गाने हैं।बिना आग्रह के सुनो अच्छा लगेगा।
बाकी फिर कभी...
तुम्हारा भाई:--