QUOTES ON #गन्दी

#गन्दी quotes

Trending | Latest
25 DEC 2018 AT 19:58

हम तो यूँ ही डायरी गन्दी करते हैं
कविता नहीं आती बस तुकबंदी करते हैं

-


16 MAY 2017 AT 17:02

सियासत पूरी तौर पे गन्दी हो चली है,
शहर में शिकायतों की मंदी हो चली है
कुसूरवार वो नहीं, वो तो अच्छे हैं,
आजकल जनता ही अंधी हो चली है।

-


13 MAR 2018 AT 15:41

मेरी कीमत बस उतनी रही ...
तेरी सोच गन्दी जितनी रही ..

-


9 APR 2020 AT 17:37

बस एक यही आदत मेरी गन्दी हो गई,
जिसे मिला उससें मोहब्बत की जुगलबन्दी हो गई ।।

-


31 MAY 2020 AT 18:13

जब चाहा दुत्कारा जब चाहा पुचकार लिया,
देह की भूख मिटाने हेतु रूहो से बलात्कार किया!

जज्बातो से खेला,शरीर को नोचा इस पुरुषवादी मानसिकता ने,
रौंदा मेरी हसरतो को और फिर मुझे धिक्कार दिया!!

-


2 OCT 2021 AT 15:27

आपको #मानवता में #विश्वास नहीं खोना चाहिए। मानवता #सागर के समान है; यदि सागर की कुछ बूँदें गन्दी हैं, तो पूरा सागर #गंदा नहीं हो जाता।

-


9 APR 2020 AT 17:58

कैसी बातें करते हो जनाब ये मोहब्बत है,,

लफ़्ज़ों की जुगलबंदी नही जो सब से हो..

-


16 FEB 2019 AT 7:31

सारा किया धरा पाकिस्तान का है बस...
तुमने तो अपने फ़र्ज़ सब पूरे किए थे न?

-


13 SEP 2020 AT 19:10

तुम्हारी तो आदत यही रही है
लड़कियों की कमी तुम्हें नहीं है
बीच राह में तुमने छोड़ा
हमने भी फिर मुंह ना मोडा़
अकड़ तुम्हारी कम ना होने
हमने भी फिर यही है ठानी
तड़पोगे तुम मेरी याद में
रोगे तुम मेरी याद में
भूल हमें ना पाओगे
साथ हमारा ना पाओगे
हमने सच्चा प्यार किया है
तुमने सिर्फ बेवफा किया है

-


29 MAR 2019 AT 9:06

चुनाव का मौसम आ गया !!
पहली दफा राम मंदिर टीआरपी में !
पडोसी पाकिस्तान से पीछे हो गया !

-