मुद्दतों बाद तुमसे मुलाकात हुई
हमसे मिलने से इनकार न कर !!
अबकी बिछड़े तो यादों के सिवा
मुमकिन है के कुछ साथ न हो !!-
Adarsh Kumar
(मार्क्सवादी adarsh)
349 Followers · 378 Following
Government teacher
Joined 2 April 2018
1 SEP AT 6:11
9 AUG AT 22:04
खिड़कियों को खुला रखा कीजिए हुजूर
बंद होने पर लोगों के कान सट जाते हैं !!
-
8 AUG AT 6:56
हम कोई पेंसिल नहीं जो
हमें मिटाते रहिएगा ।।
हम पेन हैं जो लिख दिए
वो खबर छप जाती है ।।-
26 JUL AT 11:41
एक शिकायत है जो कहने को जी कर रहा है
यूं फासले दरमियान ना बढ़ाया करो !!
अब तो इंतहा हो गई तुम्हारे इंतहान की
सुनो तुम्हारे करीब रहने को जी कर रहा है!!-
18 JUL AT 7:33
सफ़र मे मैं खुद से मुलाकात कर लेता हूँ
यहाँ तो लोग खुद में अजनबी नजर आते हैं।।-
12 JUL AT 13:30
सुबह से चले थे साथ हम और शाम हो गई
पता नहीं कब से ये जिंदगी तेरे नाम हो गई।।-
10 JUL AT 15:06
मुद्दतों बाद कोई चेहरा अच्छा लगा
मुद्दतों बाद मैंने ख़ुद को आईने मैं देखा ।।-