ठिकाना मिल जायें राधाकृष्ण के वृंदावन-बरसाने में.....
बस इतना सा ही एक स्वप्न है दिल के आशियाने में......-
किसी और को बार बार समझाने से अच्छा.....
स्वयं को केवल एक बार अच्छे से समझाना......
-
राधाजी और कृष्णजी का महारास !
पूर्णिमा की रात्रि का ये श्वेत उजास !!
पूर्ण चंद्रमा का मनोरम अहसास !
प्रकृति बिखेर रही अनगिनत साज़ !!
!!!!! अश्विन माह शुक्ल पक्ष की शरद पूर्णिमा/ कौमुद पूर्णिमा/
कोजागरी पूर्णिमा/ पूर्ण चंद्र रात्रि की अनंत हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं !!!!!
-
मुझे ये लोग समझ नहीं आते है, और ना ये दुनिया समझ आती है.....
मुझे केवल कृष्ण समझ आते है, और उनसे जुड़ी हर बात मन को भाती है.....-
"Accept" Me Or "Reject" me....
But No Need to Change me....
"These is For All" Mind It.....-
जब कहने को बहुत कुछ होता है,,,,
बस, तब ही कहने को कुछ नहीं होता....-
हे देवी जगत से दुष्टों एवं पापियों का संहार करो
सभी प्राणियों में सद्भावना का अपार संचार करो।।।
💫शारदीय नवरात्र की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं 💫-
अगर फिर से मौका मिले
तो ज़िंदगी कुछ यूं लिखेंगे....
कुछ हकीकत को ख़्वाब
ख्वाबों को हकीकत लिखेंगे....
कुछ रूठें हुए लफ्जों को
मान गए जज़्बात लिखेंगे....
दिल के खयाल फिर शायद
बेपरवाह बेशुमार ही लिखेंगे....
अगर फिर से मौका मिले
तो ज़िंदगी कुछ यूं लिखेंगे....-
ना तन मेरा, ना मन मेरा, ना धन मेरा, ना ये जीवन मेरा, फिर क्यूं मैं अभिमान करूं....
जो भी है पास मेरे सब तेरा ही तो है मेरे प्रभू, तेरा तुझको ही क्यूं ना मैं समर्पण करू.....
-
क़िर्तास पे दिल के, मैं भी जज़्बात बिखेर तो दूं.....
पर किसी को, समझने की काबिलियत कैसे दूं.....-