वो थे इतने नादान
जिस कश्ती में थे सवार
डूबो रहे थे उसी नाव को
बचे हुए थे जिसकी वजह से प्राण-
जिंदगी तेरे लिए
आज तक बहुत जी ली
खुद के लिए
जीने की वजह ही नहीं मिली
आज खुश है बहुत
कि तेरा इस जिंदगी में
अब कोई वजूद नहीं
क्योंकि मेरे सपनों का
सौदागर अब तू नहीं-
जो कल तक लोगों के जज्बातों से खेलते थे।
जो कल तक अपना दिल किराए पे देते थे।
वह आज अपने को पाक साफ बता रहे हैं
जिनके लिए कल तक "मोहब्बत" चंद कुछ शब्द थे।-
A new life
Write your own success story
Or do nothing and feel sorry
A new morning is like
A new diary
With all blank pages
Be sage and a spirit like a savage-
निकले थे एक दोस्त की तलाश में।
देखते थे अच्छाई सभी की बात में।
नज़रो के कमजो़र थे थोडा़,
इसलिए देख नहीं पाए सच्चाई किसी की आँख में।-
मुझे गर मालूम होता कि मेरा इंतजार तुमने किया है।
मुझे गर मालूम होता कि तुमने पलट के मुझे देखा है।
मुझे गर मालूम होता कि तुम्हारा वक्त काटना मुश्किल हो गया है।
मुझे अगर मालूम होता कि तुम्हारा दिल भी मेरे लिए धड़क रहा है।
तो रोक लेती अपने कदम, थाम लेती तुम्हारा हाथ।
लड़ जाती दुनिया से, पर छोड़ती ना तुम्हारा साथ।-
किसने समझी पीर मेरी।
किसने रखी लाज मेरी।
जिसने भी कि मुझसे बात,
सबने ली बस मौज मेरी।-
दर्द-ए-दर्द,
तू इतना भी दर्द ना दे
कि दर्द से दर्द होना ही बंद हो जाए-
किसी का प्यार हँसा जाता है,
किसी का प्यार रुला जाता है,
कौन कहता है प्यार ही सब कुछ है,
किसी से सच्ची दोस्ती करके तो देखो,
दोस्त जिंदगी जीना सिखा जाता है !!-