QUOTES ON #खुली_जुल्फें

#खुली_जुल्फें quotes

Trending | Latest
19 JUL 2021 AT 16:51

मेरा प्रेम..
स्त्री के उभारो पर नही फिसलता,

बल्कि वो उलझ जाते हैं
उनकी खुली जुल्फों में...
अटक जाते हैं पैरों के घुँघुरुओ में ..
और ठहर जाते हैं उसके माथे के बिंदी पर ...

-


19 MAR 2020 AT 10:00

वक़्त जिन्दगी को ऐसा मोड़ देता है
खुशियाँ भर दामन मे तन्हा छोड़ देता है

____________🌸____________

ये हिदायत मुझे देता है वो के होश मे रहो
जो अपनी जुल्फों को खुला छोड़ देता है ।

-


9 SEP 2020 AT 23:46

शादाब कमाल

-


11 OCT 2020 AT 19:21

खत की खुश्बू बता रही है
कि लिखते हुए उसकी जुल्फे
खुली हुई थी ★★

-


22 JUN 2019 AT 23:26

अपनी जुल्फें खुली ही रखने लगी हूँ आजकल,
वो क्या है न
दिल को तेरा जुल्फों की ओट से तकना
बहुत भाता है।

-


27 MAY 2020 AT 12:50

तेरी बेवजह सी बंदिशों में भी दिल कितना आज़ाद है।
उम्र भर इन खुली जुल्फों में बंध जाने की मुराद है।

-


29 SEP 2020 AT 23:40

गजब का अंदाज है....उसका खफा होने का,

खुली जुल्फें.......और करवट बदल के सोने का!

-


25 MAY 2020 AT 9:52

खुली ज़ुल्फो
गहरे काज़ल
कान के झुमकों
औऱ होंठो की लाली
के परे
इश्क़ करना तुम
उसके बेबाक अंदाज़
औऱ चमकती मुस्कान से।

-


27 AUG 2019 AT 19:18

उतनी खूबसूरत तो मैं खुद को अपनी खुली जुल्फों में भी नहीं लगती....
जितनी खूबसूरत मैंने खुद को तेरी इन गहरी सी आँखों में देखा है।

-


3 OCT 2020 AT 9:49

मैं अपने लटों को अक्सर खुला ही छोड़ देती हूं
ये सोचकर कि शायद तुम आकर
इन खुलें लटों को अपने हाथों से संवार दो ।।

-