आज देखी तस्वीर मैने अपनी गैलरी में
जो तुम्हे पसंद थी अचानक तुम्हारा ध्यान आया
ध्यान में आया... क्या मैं होगी अब भी तुम्हारे स्मृतियों में
मेरा नाम, मेरी बातें, मेरी आवाज क्या करती है अब भी परेशान तुम्हे ??
सुनके मेरा नाम, हृदय में
होती है क्या हलचल अब भी ?? अच्छा बताओ तो
मेरी कोई तस्वीर संभाल के रखी है क्या
अब भी ??
मेरा दिया पुष्प गुलाब का
क्या संभाल रखा है
किताबों के बीच आज भी ??
-
30 SEP 2023 AT 18:00
30 SEP 2023 AT 17:53
तुम्हारे ये पूछने पर कि, "हमारे बीच क्या है?"
मेरा जवाब में, 'प्रेम' ना कह पाना भी तो प्रेम ही है !
❤️🦋-
3 NOV 2022 AT 22:51
मेरे कदमों के निशान...
तुम्हारे रास्तों से हटा देती हूं,
कही फिर से तुम मेरे पास न आ जाओ।-
3 NOV 2022 AT 22:48
एक जमाना था जब मेरा Boyfriend नही था
ओर वो जमाना अभी तक चल रहा है😂😂😂-
3 NOV 2022 AT 22:45
ये जो तुम कहानियों में पढ़ते हो ना
की एक मासूम सी लड़की थी
हां मैं वही हूं 😂😂🤪🙈-
5 JUN 2021 AT 22:02
ŠÖŘŔŸ का कोई काम नही हमारी मोहब्बत में,
बस गलती पर Ï ĹÔVÊ ŸÕÜ से काम चल जाता है हम दोनों का❤🦋-
19 MAY 2021 AT 23:10
जो वादा करते थे ताउम्र वफा का,
हम एक पल जुदा क्या हुए वो बेवफा हो गए।-
18 MAY 2021 AT 9:50
तन्हाईयों ने मुझसे,
जैसे घर कर लिया हो कहीं।
मैं तेरे बारे में सोचूँ,
तो और तन्हा हुआ जाती हूँ।-