किसी की गलती पर उसको क्षमा करना सीखिए,
ईश्वर की बात पर हमेशा विश्वास करना सीखिए,
लोगो के दिलो के भीतर प्यार को जगाना सीखिए,
कभी क्षमा कर के तो देखिए।
अपने बड़ो की बातो पर अमल करना सीखिये,
अपनों को प्रेम से सदैव गले लगना सीखिये,
इंसानों के बीच दुश्मनी को मिटाना सीखिये,
कभी क्षमा कर के तो देखिए।-
मिटे स्पर्धा, मिटे शोषण, मिटें संघर्ष के कारण।
मैत्री के भव्य भावों को, हृदय में हम करें धारण।
अभय बने सचमुच अगर क्षमा का ज्ञान पाया है।
क्षमा का स्रोत बरसाने,ये क्षमा का पर्व आया है।
क्षमा भूषण गुणी जन का,कहे महावीर धर्म निज का।
नया संदेश लाए हैं , मैत्री प्रेम को निभाने का।
क्षमा भाव अपनाने की,ये पर्व सीख सिखलाया है।
हिंसा क्रोध कषाय त्याग,अहिंसा को अपनाया है।
Chandra kanta jain
-
खुशियों के दरख़्त को थोड़ा और घना कर दीजिए
हुई हैं मुझ से जो गलतियां उन्हें क्षमा कर दीजिए
---------------
-सन्तोष दौनेरिया-
उन लोगो को जिन्होंने आपके
मासूम दिल के टुकड़े हजार किए
क्युकी क्षमा से बड़ी कोई दान नहीं
जब आप किसीको करते हो क्षमा
तो खुद की जिंदगी में लाते हो
खुद का खोया हुआ चैन और सुकून।-
क्रोध
बुद्धिमत्ता(१),बुद्धमत्ता(२) के
स्तूपों में
दीमक की तरह है,
मात्र क्षमा की
एक पतली तैलीय परत
उपरोक्त दोनों के खोखलेपन की
सुरक्षित परिधि की द्योतक,
केवल एक दृष्टि
क्षमा भाव में संतुष्टि
वीरों का उद्घोषक!!
-
अपनी गलती मानना बडप्पन की निशानी हैं,
और किसी की गलती को क्षमा करना महानता की निशानी हैं।
झुक जाइये और क्षमा मांग लीजिए,
अगर गलती हो जाये अगर आपसे,
यह वादा करके खुद से, फिर वो गलती नहीं दोहरानी हैं।
कोई मांगे क्षमा आपसे तों क्षमा कर दीजिये उसे,
यह सोचकर गलतियां होतीं हैं सबसे, इसी का नाम जिंदगानी हैं।
जाने अनजाने मेरे मन, वचन और कर्म से या अहम् वश, स्वार्थ वश,या विनोद में किसी के भी दिल को ठेस पहुंची तो मैं झुक कर दिल से क्षमा चाहता हूँ ।
क्षमा कर दीजिये 🙏🙏-
मैं गलत नहीं हूँ ये साबित नहीं कर सकती कभी,
तब खुद के सुकून के लिए मैं क्षमा माँग लेती हूँ।
कभी भूल से भी किसी का दिल दुखे मेरी वजह से,
तो क्षमा माँग लेती हूँ क्षमा माँगने से खुशी मिलती है।
क्षमा करने और क्षमा माँग लेने में शर्म कैसी और अंह क्यों ?
✍-
पथ हीन हो जाते हैं
वो व्यक्ति जो गुरु के
वचनों का अनादर करते हैं
ज्ञानता का दिया जलाकर
अज्ञंता को हटा देते हैं
मनुष्य की गलतियों से रूबरू कारा कर
साक्षरता प्रदान करते है उन्हे नया
रास्ता और दिशा प्रदान करता है
उनकी गलतियों से उन्हे माफ़ करते हैं-
और भूल जाइये।
जो भी गलतिया हुई,
उन्हे दिल से मत लगाईये।
कितना सा तो जीवन है,
उसे यू ही व्यर्थ मत गवाईये।-