QUOTES ON #क्रेडिट

#क्रेडिट quotes

Trending | Latest
17 MAY 2018 AT 21:04

-- अकाउंटंट--
आकड्यांपेक्षा शब्दच नेहमी
कीतीतरी अनमोल असतात,
आकडे असले प्रचंड जरी
शब्दांचेच अर्थ खोल असतात.
येतं मनात कधीतरी
असचं काहीतरी लिहायचं
'आकडेमोड' करता करता
'शब्दमोड' करून पहायचं..!
'डेबिट-क्रेडिट' करताना
भावनाही 'डेबिट' होतात
मी शब्दरूप देतो आणि
शब्दच 'क्रेडिट' घेऊन जातात..!!
-सुहास मुकुंद मोरे
(९२२४१३८४८३)

-


1 MAR AT 17:36


** स्त्री **
एक दिन निकल पड़ती है
आख़री प्रवास के लिएं
फिर कोई लक्ष्मण रेखा नहीं खींचता
फिर कोई उसका हाथ नहीं थामता
फिर कोई उसे नहीं रोक टोक करता
फिर कोई उसे वापस नहीं बुलाता
सारे काम उसके बगैर
सब करने लगते हैं....
अब कोई मुश्किल नहीं होती किसको
मुक्त हो जाती है सारे मोह माया
और खुद पर लादे हुए
सारे खोखले बंधन से.....
आखरी प्रवास के लिए......

-


5 JUL 2020 AT 16:00

क्या है ये क्रेडिट
== == == == == == == == ==
क्रेडिट जिसे हम श्रेय भी कहते पर क्या है ये क्रेडिट
कोई मतलब भी जानता है इसका शायद नहीं
जब भी तो एक शब्द बन कर रह गया है
माना की छोटा सा शब्द है यें क्रेडिट
पर असल में बहुत बड़ा मतलब छुपा है
इस छोटे से शब्द के पीछे कहने को तो बस एक
शब्द है क्रेडिट पर ताउम्र बित जाती हैं इस एक
शब्द को पाने में तब जाकर कहीं किसी को
क्रेडिट ( श्रेय ) मिलकर हैं रात दिन मेहनत कर के
क्योंकि क्रेडिट बस एक क्रेडिट नहीं होता
लिखने के लिए उस शब्द के पीछे छुपा
एक नाम है किसी का , उस शब्द के जुड़ी
एक पहचान है किसी की , उस शब्द के पीछे छुपी
एक सोच है वो क्रेडिट बस एक क्रैदित नहीं किसी
का ख़्वाब है तो किसी का ख्याल है
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए
हम किसी को क्रेडिट ( श्रेय ) नहीं
बल्कि एक नई पहचान दे रहे हैं
लाखों करोड़ लोगों के सामने उसकी सोच को
उसके नाम को एक क्रेडिट ( श्रेय ) से ही हो सकें
तो हम सब मिलकर एक कोशिश जरूर करेंगे
क्रेडिट ( श्रेय ) लिखने या बोलने के लिए नहीं
बल्कि किसी कि सोच, किसी कि भावना के लिए दे
तो शायद ज्यादा अच्छा होगा किसी के
सम्मान में क्रेडिट ( श्रेय ) लिखना या किसी को देना

-


21 APR 2022 AT 8:25

एक हसीन ख़्वाब

-


20 APR 2021 AT 0:23

जानी तुम्हारा इतराना अच्छा है ।
लेकिन तब तक जब तक तुम्हारा दिल सच्चा है।
और सुनो ,फरेब करने से पहले थोड़ा सोच लेना।
फरेब के बदले ले लूँ जान तुम्हारा तभी मेरा जीवन सच्चा है

-


21 OCT 2020 AT 0:36

*पढ़ाई से संबंधित हिंदी गाने*















-


6 MAR 2021 AT 15:04

झूठ बोलकर आप किसी के किए हुए,
काम पर खुद के लिए वाह वाही तो कुबूल सकते है,
लेकिन वो झूठी खुशी आप के दिल को कभी भी सूकूं
अता नहीं कर पाएगी।

-


6 JAN 2021 AT 19:32

शुभ संध्या

-


26 JUN 2022 AT 7:13

एखादा आपल्या
यशाचे 'Credit'
आपल्याला देत असेल
तर त्याच्यावर पार्टीचे
'Debit' पाडायला
काय हरकत आहे.
😂🤣

-



💫❣️

-