QUOTES ON #कैरियर

#कैरियर quotes

Trending | Latest
11 JUL 2021 AT 12:45

आप के कैरियर की चिंता उसे ही ज्यादा होती है जिसने अपना कैरियर खुद न बना पाया हो बाकी जो अपना कैरियर खुद बना चुका हो वह आपके परिवार की तरफ से आप पर अटूट विश्वास करता है

-



✍️"लत"🍇🍏🍊

गलती करना, क्षमा माँगना।
गलती करना, क्षमा माँगना।
एक आदत; जो घर अब पक्की बना चुकी है।..🍎:🍊;🍇

कैरियर कभी गिरा रहा होगा उसका
जो हमें याद ही न रहा; पर अब तो देखो
लत लगाकर खुद की धाक कैसे जमा चुकी है!..🍇;🍏

-


4 AUG 2021 AT 7:07

मैंने देखा है आप के कैरियर की चिंता उसे ही ज्यादा होती है जिसने अपना कैरियर खुद न बना पाया हो बाकी जो अपना कैरियर खुद बना चुका हो वह आपके परिवार की तरह से आप पर अटूट विश्वास करता है

-


20 MAY 2021 AT 21:24

कैरियर के बारे में सब पूछते हैं,
कभी खैरियत पूछने भी आ जाया करिए।

-


20 SEP 2020 AT 18:18

अपने कैरियर के पीछे ऐसे पड़ जाओ
जैसे बह गिरलफ्रेंड हो तुम्हारी

-


6 SEP 2022 AT 7:31

कैरियर वह ब्लैकहोल है
जो कई परिवारों के सितारों को निगल जाता है।

-


29 MAR 2020 AT 15:00

यकीन कीजिये
बिना कैरियर न कोई इज्ज़त है और न कोई सुख सुविधा ।
मेहनत कीजिये ! और कैरियर के प्रति सकारात्मक रहिये ।।

-


22 DEC 2019 AT 20:21

सपने तो सब देखते हैं, उसमे कोई बड़ी बात नहीं।
देखने वाली बात तो यह है कि सपने देखते वक़्त आप जैसे थे,
सपना पूरा होते समय भी वैसे ही हैं या बीच में कहीं कॉम्प्रोमाइज़ किए।

-



यूं रोज तेरी गलियों में आना जाना मुनासिब नहीं,

पगली कैरियर भी है मेरा...

-


11 FEB 2019 AT 2:10

लोग सफल नहीं होते..!
क्योंकि वो तय सीमा से पहले ही प्यार कर बैठते हैं और फिर अपने प्यार को ही अपना कैरियर मान लेते हैं; उन्हें फिर कुछ दिखाई नहीं देता।
बस यही गाते फिरते हैं कि प्यार जहां में होता नहीं तो फिर बोलो क्या होता?☺️

-