आप के कैरियर की चिंता उसे ही ज्यादा होती है जिसने अपना कैरियर खुद न बना पाया हो बाकी जो अपना कैरियर खुद बना चुका हो वह आपके परिवार की तरफ से आप पर अटूट विश्वास करता है
-
✍️"लत"🍇🍏🍊
गलती करना, क्षमा माँगना।
गलती करना, क्षमा माँगना।
एक आदत; जो घर अब पक्की बना चुकी है।..🍎:🍊;🍇
कैरियर कभी गिरा रहा होगा उसका
जो हमें याद ही न रहा; पर अब तो देखो
लत लगाकर खुद की धाक कैसे जमा चुकी है!..🍇;🍏-
मैंने देखा है आप के कैरियर की चिंता उसे ही ज्यादा होती है जिसने अपना कैरियर खुद न बना पाया हो बाकी जो अपना कैरियर खुद बना चुका हो वह आपके परिवार की तरह से आप पर अटूट विश्वास करता है
-
कैरियर के बारे में सब पूछते हैं,
कभी खैरियत पूछने भी आ जाया करिए।-
कैरियर वह ब्लैकहोल है
जो कई परिवारों के सितारों को निगल जाता है।-
यकीन कीजिये
बिना कैरियर न कोई इज्ज़त है और न कोई सुख सुविधा ।
मेहनत कीजिये ! और कैरियर के प्रति सकारात्मक रहिये ।।-
सपने तो सब देखते हैं, उसमे कोई बड़ी बात नहीं।
देखने वाली बात तो यह है कि सपने देखते वक़्त आप जैसे थे,
सपना पूरा होते समय भी वैसे ही हैं या बीच में कहीं कॉम्प्रोमाइज़ किए।-
यूं रोज तेरी गलियों में आना जाना मुनासिब नहीं,
पगली कैरियर भी है मेरा...-
लोग सफल नहीं होते..!
क्योंकि वो तय सीमा से पहले ही प्यार कर बैठते हैं और फिर अपने प्यार को ही अपना कैरियर मान लेते हैं; उन्हें फिर कुछ दिखाई नहीं देता।
बस यही गाते फिरते हैं कि प्यार जहां में होता नहीं तो फिर बोलो क्या होता?☺️-