QUOTES ON #कास्ट

#कास्ट quotes

Trending | Latest
15 DEC 2021 AT 16:07

🇨 🇦 🇸 🇹 

काश हर इंसान को अपने Am की तरह
अपनी लाइफ में जाति (cast) चुन कर सादी करने का हक होता,

तो आज किसी भी सोशल मीडिया पर लोग सायरिया ना लिखते,,,,

-


2 JUL 2020 AT 18:57

रौशनी से भरे रात में रहते तो
कितना अच्छा होता.........
मेरे हाथ तुम्हारे हाथ में रहते तो कितना अच्छा होता,,

समाज की बेड़ियों ने दूर कर दिया हैं एक-दूसरे से हमें............
हम भी तुम्हारे Caste में रहते तो कितना अच्छा होता !

-



चलाई थी जिसनें जातिप्रथा की अभियान...
खून की कमी हुई तो किसी शुद्र ने बचाई उसकी जान।

-


20 APR 2021 AT 0:46

#Shivam_dubey_cocki
लफड़ा होने से पहले ही उसका हल निकाले हुये
बैठे हैं अरे साहब बहुत होशियार है बो लोग जो
अपनी ही कास्ट में दिल लगाये बैठे हैं

-


24 FEB 2021 AT 22:24

दुनिया। ज़िन्दगी में हर चीज़ अच्छी है बस अच्छ नहीं है तो या (जाति_कास्ट ) और इन बात के नाटक

-


14 DEC 2020 AT 18:47

उसकी बातों से लगता हैं वो हमेशा मुझे चाहेंगी !
छोटी सी जिन्दगी है उसकी बाहों में गुजर जाएँगी !
और वो गले लगा कर कहतीं हैं हमें कोई जुदा नहीं कर सकता !
फिर अचानक से रोने लगतीं हैं कहतीं हैं कास्ट बीच में आ जाएँगी !!

-


16 SEP 2020 AT 19:20

क्या फ़र्क़ पड़ता है कि इससे ,
की तुझमे मेरी जान बसती है...
क्योकि लोगो को,
तो सिर्फ हमारी Cste दिखती है!!

-


23 MAY 2020 AT 10:01

सूरज को चांद से प्यार था,
रिश्ता कुछ इंटर कास्ट था..!!

-


13 JAN 2024 AT 8:44

जातिवाद
"""""""""""
जातिवाद एक विष हैं,
इसको चखा समाज के हर हिस्से ने,
पहले पिछड़ों ने,
फिर सवर्णों ने,
फिर छात्रों ने
पर जिनके हिस्से ये सबसे ज्यादा आया वो प्रेमी थे।

~रितेश✍️

-


28 JUN 2020 AT 8:44

हमने काले गोरे का भेद खत्म कर दिया है
अब पेट्रोल और डीजल
आंखों में आंखें डाल कर बात कर सकते हैं।

-