भीगना मोहब्बत के समंदर में किसको नहीं भाता..
मगर क्या करें ,मेरा महबूब मुझसे इश्क़ नहीं निभाता।-
By_राहुल सम्राट.... read more
वफाओं को कौन पूछता है..
जरूरत से रिश्ता गूंजता है..
अच्छाइयों को करके दरकिनार..
इंसान विचारों में जूझता है।-
आंसुओं को चाहिए एक कंधा "जी भर के रोने के लिए..
बाजुओं को चाहिए एक हौसला बढ़ाने वाली स्त्री।-
दिखावे मात्र से खुद को संतुष्ट करते है..
ये आदमी भी न ,ईमानदार शख्स को मूर्ख कहते है।-
क्षणिक होता है ये मोहब्बत का कारवां..
गमों की बात करें तो "ये मुझसे चिपका रहता है..।
-
घुलती है जब भी ’अपनी सांसों में किसी अपने की जज़्बात..
होती रहती है उनसे एक एक पल में ,हजारों मुलाकात।-
खामोशियों में शब्दों का समावेश होता है..
वार्तालाप से ज्यादा जज़्बात विशेष होता है।
-
इश्क़ कहां मांगता है प्यारके बदले प्यार..
ये जिनसे होता है ,खुद को भी भूल जाते लोग यार।-
तुमसे मिलने को एक पल ही काफी है..
तुमसे न मिलूं तो ये नाइंसाफी है..
मेरी सांसों में सिर्फ तेरे नाम की खुशबू है..
सच कहूं तो बहुत ही ज्यादा ,तुम्हारी याद आती है।-