राहुल सम्राट   (राहुल सम्राट79)
1.0k Followers · 457 Following

read more
Joined 12 June 2020


read more
Joined 12 June 2020

भीगना मोहब्बत के समंदर में किसको नहीं भाता..
मगर क्या करें ,मेरा महबूब मुझसे इश्क़ नहीं निभाता।

-



वफाओं को कौन पूछता है..
जरूरत से रिश्ता गूंजता है..
अच्छाइयों को करके दरकिनार..
इंसान विचारों में जूझता है।

-



आंसुओं को चाहिए एक कंधा "जी भर के रोने के लिए..
बाजुओं को चाहिए एक हौसला बढ़ाने वाली स्त्री।

-



दिखावे मात्र से खुद को संतुष्ट करते है..
ये आदमी भी न ,ईमानदार शख्स को मूर्ख कहते है।

-



प्रेम को चाहिए एक सुखद स्पर्श..
हर हाल में सुंदर ,सुखद ,सहर्ष...!

-



क्षणिक होता है ये मोहब्बत का कारवां..
गमों की बात करें तो "ये मुझसे चिपका रहता है..।

-



घुलती है जब भी ’अपनी सांसों में किसी अपने की जज़्बात..
होती रहती है उनसे एक एक पल में ,हजारों मुलाकात।

-



खामोशियों में शब्दों का समावेश होता है..
वार्तालाप से ज्यादा जज़्बात विशेष होता है।

-



इश्क़ कहां मांगता है प्यारके बदले प्यार..
ये जिनसे होता है ,खुद को भी भूल जाते लोग यार।

-



तुमसे मिलने को एक पल ही काफी है..
तुमसे न मिलूं तो ये नाइंसाफी है..
मेरी सांसों में सिर्फ तेरे नाम की खुशबू है..
सच कहूं तो बहुत ही ज्यादा ,तुम्हारी याद आती है।

-


Fetching राहुल सम्राट Quotes