Raj  
29 Followers · 9 Following

लेखक बनूँगा✍️
Joined 5 June 2020


लेखक बनूँगा✍️
Joined 5 June 2020
10 DEC 2020 AT 1:42

आँखों से ही गले लगा लीजिये....☺️
सीने से लगाने में यहाँ पाबंदियां बहुत है....🙄

-


21 OCT 2020 AT 20:58

आ तुझे तेरे किए का हिसाब देते हैं,
जो जन्नत में न मिलता होगा वो खिताब देते हैं।

कहीं पहचान ले यार मेरे, तुझ कातिल को,
तू छुपा ले चेहरा अपना , तुझे हिजाब देते हैं।

दूरी बनाए रखते हैं , लोग जिस आशियाने से,
अपने घर का वो पता, तुझे जनाब देते हैं हैं देते हैं।

वीरान है जो बस्ती, शब-ओ-सहर जहाँ एक है,
खुशियां उस जहां कि, तुझे बेहिसाब देते हैं।

मिसाल-ए-उल्फ़त इस कदर तुझे आज देते है,
तुझ चाँद को इनाम में, खुद हम महताब देते है।

-


17 OCT 2020 AT 0:11

मैं संतान हूं उसकी, वो माता है मेरी
यह जीवन है उसका वो दाता है मेरी,
चेहरे पर नूर है शक्ति का रूप है, वो सच्ची ताकत है मेरी
तेज है चेहरे पर उसके, वो ही अस्तित्व का पहचान है मेरी
लाल सुंदर श्रृंगार है जिसका, वो जिंदगी की बहार है मेरी,
वो जीवन की हर दुविधा को हरती है जो, वो पालनहार है मेरी,
हर कदम जिंदगी में साथ निभाती, वो हमराही है मेरी,
संकटहरणी मंगलकर्णी है जो, उसी के लिए समस्त आराधना है मेरी,
विपदा भी डरती है जिससे, असुरों की नासक वो देवी है मेरी
सच्चे विश्वास की डोर से बाँधा प्यार का बंधन है जिससे, वो मातारानी है मेरी!!

-


12 OCT 2020 AT 1:26

मंजिल दूर है तुम्हारी. माना .
माना कि मेरे होने से तुम भटक सकते हो.
मान रहा हूँ कि तुम्हारी प्राथमिकता अलग है.
मानता हूँ कि तुम्हे रुकना नहीं आता.

मत रुको,मेरे लिए. मत भटको मेरे लिए. मैं देखना चाहता हूं तुम्हे अपनी मंजिल पाते हुए.
तुम्हारा भटकना मेरे लिए भी दुखदाई ही है.

पर एक बार सोच के देखो हम साथ तो चल ही सकते हैं..
तुम्हारी मंजिल की ज़ानिब.

यकीन मानो तुम्हारा हर रास्ता मेरा रास्ता बन चुका है और तुम्हारी हर मंजिल मेरी.

क्योंकि तुम्हे मंजिल प्यारी है और मुझे मंजिल को प्यार करती तुम.

-


2 OCT 2020 AT 20:36

शायद इसी बात पे
फलक हमसे नाराज है
उसके पास सिर्फ चाँद है
हमारे पास सिर्फ आप है।

-


24 SEP 2020 AT 22:30

मिलो का सफर तय करके दोस्तों से मिलना....
एक बेहतरीन ट्रिप पे निकलना जिसमे आप , बस आप हो,
गाड़ी रोककर जंगल में फोटो लेना उसमे भी संघर्ष ,
10 सेकेण्ड का टाइमर सेट करके मोबाइल को बोतल का मस्त स्पोर्ट देकर टाइमर ऑन कर भाग के पोजिशन लेना,
फिर चेक करना अच्छा आया की नही....
बाद में ट्रिप से लौट कर एडिटिंग करके पोस्ट करके मस्त यादो को हमेशा के लिए सेव कर लेना ही शायद,
जिंदगी है!!

-


21 SEP 2020 AT 7:04

टूट गयी थी वो लड़की पिछली रात रिजल्ट आने के बाद
उठ कर फिर बोली बनना तो " Doctor " ही है !!

-


18 SEP 2020 AT 14:40

सोचा था मोहब्बत की परीक्षा में भी अव्वल होंगे,,
अव्वल तो आये मगर परिणाम में तबाही साथ लाये!!
(तेरी मुस्कुराहट)

-


17 SEP 2020 AT 16:19

सुनो!
अगर बात नही करोगी
तो मेरे घर के कलश को
पैर कैसे मारोगी......
😍🤣😍

-


17 SEP 2020 AT 16:13

उसे शक है हमारी मोहब्बत पर,
लेकिन
गौर नहीं करती
मेहंदी का रंग कितना गहरा निखरा है!!

-


Fetching Raj Quotes