दुनिया में सबसे बड़ी जासूस मां होती हैं !
जो अपनी औलाद की आंखे देखकर बता देती हैं !
कि उसकी आंखें कम सोने से लाल हुई हैं या ज्यादा रोने से !
Arvind Rana
-
टूट चुके लोग कुछ यूँ निखरते है !
फूल भी नही तोड़ते , दर्द समझते है !!
Arvind Rana-
मौत मिलेंगी जब भी मुझसे, ये पूछूँगा !
चाय पिओगी "जानेमन" या "सुट्टा" लाऊँ !!
卂𝚛𝚟𝚒𝚗𝚍 - 尺𝚊𝚗𝚊-
मैं खुद के लिए बहुत लापरवाह हूं !
पर तुम्हारी बहुत परवाह करता हूं !!
₳ⱤVł₦Đ Ɽ₳₦₳-
आदमी, आदमी से मिलता हैं !
दिल मगर हर किसी से नहीं मिलता हैं !!
Arvind Rana-
ठोकर खाकर गिर गया था मैं एक दफा,
बहुत कम लोग आये थे मुझकों उठानें वाले,
अच्छा हैं मोहब्बत मैंने अपनी माँ से सीखी हैं,
वर्ना बहुत लोग मिले मुझको फरेब सिखाने वाले !!
Arvind Rana-
कहाँ अब वो पहले सी यारी हैं !
सभी के सर पर जिम्मेदारी हैं !!
Arvind Rana-
मुर्शिद ये रात कट हीं गयीं सो भी लिया रो भी लिया !
सो आखें पूछतीं हैं दोस्त तू अब क्या करेंगा !!
Arvind Rana-
मुर्शिद क्या पूछते हों जिंदगी के हादसों का !
मैं दिन गुजार लेता हूँ हफ़्तों को बेचकर !!
Arvind Rana
-