'ज़ौक़' जो मदरसे के बिगड़े हुए हैं मुल्ला
उन को मय-ख़ाने में ले आओ सँवर जाएंगे-
यूं तो मेरे नाम के बेहिसाब लोगों से मिले होंगे तुम,
पर नाम सुनके अक्स मेरा ही याद आया होगा।
क्यूं कार्टून लगती हूं क्या.....
😀😀
-
क्या खूब रंग जमाया
पिछला जमाना याद आ गया
कार्टून के कैरेक्टर में खुद को रख कर
जिंदगी को खुशनुमा बना डाला
निजा , हथौड़ी की कहानी
है सब बच्चों की जुबानी
हंस हंस के होता है बुरा हाल
जब देखते टॉम एंड जेरी का भागम दौड़ी
बच्चों के संग देखकर कार्टून की कहानी
अपने भी चेहरे पर होती है एक मुस्कुराहट
क्या बच्चा क्या बूढ़ा
जब देखता मिस्टर बीन की नादानी
हंस हंस के लोट पोट हो जाते
सब मस्त दीवाने !!
-
कुछ नया करते हैं चलो आज हम
कुछ कार्टून जैसे रिश्ते निभायें एक दूसरे से ..-
मुख कुछ बोल रहा है
मुखपत्र कुछ और।
वाह रे दोगलों...!!
😡Bail to Jail😡-
कभी-कभी बच्चा बनने को जी चाहता है
मिकी माउस, मोटू-पतलू डोरेमोन सब मुझे याद आता है-
आया था वो, बच्चे को पसंदीदा कार्टून के बीच,
आती नींद सरीका और छुटा,
बिल्कुल उस जादुई सपने की तरह जिससे अक्सर,
मॉ हमें ठंडे छींटो के साथ बाहर लाती हैं...-