आज उसी राह पर आकर रुक गई
जहाँ से इस सफर की शुरुआत की थी
कुछ आधे अधूरे पैमाने थे
कुछ आधे अधूरे अफ़साने थे
पर आज सब कुछ पा लेने के बाद भी
खामोशी के अंधियारे में सब कुछ खो दिया...-
कल मैं रहूं या ना रहूं हमारी भावनाएं
हमेशा आप सब में जिंद... read more
आज आप लोगों की बस्ती बसी है
ढूँढ रही है निगाहें अपने दोस्तों को
आओ कह दो
अपनी अपनी कुशलता का हाल
ताकि सुकून सा मिले इस दिल को-
जीवन की डोर पर संघर्ष का ऐसा मोटा आवरण चढ़ाएं की कोई इसे छल , धोखे से काट न सके..
जैसा पतंग की डोर पर चढ़ाया जाता है...
-
जिंदगी से हार कर बैठने वाले ज़रा पतंग
को देखो..
वो तब तक लड़ती है जब तक वो कट
नहीं जाती इसलिए
जब तक आप अपनी स्थिति से लड़ते रहेंगे
तब तक आप जीवित रहेंगे....
जिस दिन लड़ना छोड़ देंगे
जिंदगी खत्म हो जाएगी...!
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं....
-
ऐ जिंदगी तुझसे शिकायत नहीं
बस इतनी सी इल्तजा है
2023 के साल में जो भी देना
बस इतना देना की वो यादगार बनकर
चेहरे पर मुस्कान बिखेरती रहे.....!-
की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
हिंदी है हमारी आन बान शान
हिंदी ही हमारा अभिमान
हिंदी से ही है हमारी पहचान
हिंदी से ही है हमारा गुणगान....
-
श्री हरि के चरणों में है जीवन का हर सुख
उनसे ही ये भोर की किरण
उनसे ही है ये रात्री का अँधियारा
आओ मिलकर करें शुभ आरंभ नव वर्ष का
लेकर अपने प्रभु श्री हरि का नाम 🙏🙏
-
जिस प्रकार स्त्री को घर की लक्ष्मी कहा गया है
ठीक पुरुष भी श्री नारायण का स्वरूप होता है
इसलिए घर रूपी मंदिर को चलाने के लिये बुद्धी विवेक और शांति से अपना कर्तव्य निर्वाह करना चाहिए ना कि क्रोध, शक्ति और अशांति का.....
राधे कृष्णा राधे कृष्णा🙏-
जब तक आपके दिल में जिज्ञासा है
तब तक जीने की आस बनी रहेगी
जिस दिन जिज्ञासा समाप्त होगी
उस दिन आप भी समाप्त हो जायेंगे
इसलिए जिज्ञासु बने रहे.....!!
-