सूल की नोक से भी ज्यादा तीखा होता है
मन की सारी नदियाँ सुखा देता है
एक जख्म जैसा अहसास देता है
ये Future का डर.......
-
ये फोकस, पढ़ाई ,फ्यूचर, लगन और कैरिअर की बातें..
जनाब ! मसला ये है कि तुमने अभी उसको देखा नहीं है..-
चल इश्क मोहब्बत की बाते छोड़ते है
अपनी नयी करियर की सोचते है
मां-बाप के नाम ,रोशन के साथ
एक नयी पहचान भी बनाते है
चल इश्क मोहब्बत की बाते छोड़ते है
होगा पहचान तो प्यार भी मिलेगा
और रूतबा भी
चल इसके लिए हम तुफान से भी लड़ते है
किसी एक इंसान के लिए जीने से बेहतर है
हम अपने देश के लिए मरते है
चल इश्क मोहब्बत की बाते छोड़ते है
-
जवानी में इश्क होना लाजमी है पर वो इश्क
किताबों से हो जाए तो दिल टूटने पर जख्म नहीं कैरियर बनने का पुरस्कार मिलता है...❤️📚🖋️-
...
टिचरः अरे ईंद्रा तू ईतकं कस काय खोटे बोलून रायलासं? तूला किती वेळा माफ करू?
ईंद्रः त्याच काय ना टिचर, मला मोठेपणी राजकारणात करियर करायचयं म्हणून आतापासूनच सवय लावून रायलो...
....-
एक वक्त के बाद कलम छोड़ देती है
प्रेम पर लिखना
निश्चित ही -
उस कलम की स्याही सूख जाती है,
जीवन के नित नये अध्यायों के प्रश्न हल करते.....
-