जब मन में अकेलापन हो तो yq आप मेरे साथी बन जाते हो
Thank you yq-
Safar
(Safar)
445 Followers · 65 Following
अपने वजूद की तलाश में भटक रही हूं मैं
अाखिर कौन थी ?
और कौन हूं मैं ?
अाखिर कौन थी ?
और कौन हूं मैं ?
Joined 21 June 2019
22 FEB 2024 AT 21:12
कितनी अरसे बाद आज उनसे बात हुई
फिर पुरानी कहानी से मुलाकात हुई
तरसती थी निगाहे जिन्हे देखने को
आज फिर उनसे आंखे चार हुई
-
26 JUL 2023 AT 14:30
लोग कहते है संसार में कुछ भी स्थिर नहीं है
फिर ये falliar का धब्बा
क्यों कभी बदलता नही मेरा-
20 OCT 2022 AT 21:00
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं
अजीब सिचुवेशन है मिल नहीं पाते है
कभी रोज बाते हुआ करता था जिससे
आज वो दूर खड़े हैं
मिलना चाहते है उनसे पर
जाने वो अब कहां रहते है
कोई उनतक संदेशा पहुंचा दो मेरा
हम उनका इंतजार कर रहे है
-
19 JAN 2022 AT 13:09
सभी लोग रूठना ही चाहते है
कोई मनाना नहीं चाहता
सभी लोग झगड़ना ही चाहते है
कोई सुलझाना नही चाहता
अक्सर टूट जाते है
इसी चक्कर में रिश्ते
सब तोड़ना ही चाहते है
कोई टूटे को जोड़ना नही चाहता है-