ये कमीने दोस्त भी हमें वही अच्छे लगते है,
जो ज्यादा समझाते नहीं,कुछ बातें फ़िर कुटाई करने लगते है..!-
दोस्ती पर क्या लिखूं समझ में नहीं आ रहा है, कमीने सब ने पैसे उधार रखे है post में लिखकर वही मांग लूं क्या।
Happy friendship Day-
कम तापमान में भी पसीनें आ जाते हैं
लड़ाई के बाद, माँ से मिलना है कहकर,
घर जब दोस्त कमीने आ जाते हैं।
😝💓-
जरूरी नहीं कि YQ पर सभी लोग;
writers तक ही सीमित रहें;
.
.
.
.
कुछ निकम्मे; अच्छे दोस्त भी बन जाते हैं।
😝😝😝😝😝😂😂😝😝😝-
मुश्किलों में भी जो कदम ना डिगाता है।
वो भाई ही है जो हरदम साथ निभाता हैं।।
अनुशीर्षक👇👇-
जो दोस्त " कमीने "नही होते है ,
वो कमीने " दोस्त "ही नही होते है-
दोस्तो का आतंक
लगता है अपनी लाइफ single ही कटेगी,
जब भी कोई मिलने को होती है तो साले कमीने
पहले ही भाभी–भाभी बोल के उसे भगा देते है।
😩😩😬😬😩😩-
लोगों का,
दिखावा वाला प्यार थोड़ी ना सच्चा लगता है…
मुझे तो मेरा अकेलापन हीं बहुत अच्छा लगता है…!!-
पहले आते हैं कमीने
फिर आते है महाकमीने
और तब आते हैं
मुंह पर तारीफ और पीठ पीछे बुराई करने वाले😣😤-
दोस्त कमीने ही होने चाहिए...!!
क्योंकि सीधे तो पेड़ भी होते हैं।
😂😂😂😜😜😝😝-