Santosh Srivastava   (Santosh srivastava)
661 Followers · 431 Following

Joined 1 February 2018


Joined 1 February 2018
24 MAY 2024 AT 20:18

दुनिया में सब परेशान है
कोई सच मे,
कोई सच से ।

-


27 FEB 2024 AT 22:03

जो कहना है साफ साफ मुँह पर कहो,
पीठ पीछे कह कर क्या ही हासिल ?
कहने से पहले सोच जरूर लेना,
क्या सचमुच तुम हो,
कुछ कहने के काबिल।

-


26 FEB 2024 AT 19:47

मै सोचता रहा करवटे बदल बदल कर,
वो क्यों बदल गए मझे इतना बदल कर।

-


22 FEB 2024 AT 9:48

क्या बनाने आये थे क्या बना बैठे
कही मन्दिर बना बैठे तो कही
मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अच्छी है परिंदो की
कभी मन्दिर पर जा बैठे तो
कभी मस्जिद पर जा बैठे।

-


21 FEB 2024 AT 20:21

जो ख़ामोशी न समझे उससे प्यार
क्या करना, और जो समझ ले
उससे इजहार क्या करना ।

-


24 NOV 2023 AT 11:45

दुनिया में अगर छोड़ने
जैसा कुछ है तो
दुसरो से उमीद करना
छोड़ दो.....

-


24 NOV 2023 AT 10:18

एक जीभ ही थी जिसमें आलस
न था....
पर जब से हाथ में मोबाइल आया
है वह भी चुपचाप बैठी है ।

-


12 OCT 2023 AT 18:28

कभी कभी हाथ छुड़ाने की
जरूरत नही होती ,..
लोग साथ रह कर भी
बिछड़ जाते है..!!

-


18 SEP 2023 AT 13:32

आईना आज फिर रिश्वत लेते पकड़ा गया
दिल मे था दर्द चेहरा हसता हुआ पकड़ा गया।

-


26 AUG 2023 AT 21:44

तजुर्बा कहता है ,
मोहब्बत से किनारा कर लूँ,
और दिल कहता है,
कि ये तजुर्बा दोबारा कर लूँ।

-


Fetching Santosh Srivastava Quotes