किसीं को इतना भी हक ना दों,
कें चार दिन की चांदनी में भी कटौती हों जायें...!-
नींद की बस झपकी मिली है
मुझे राहतों में कटौती मिली है
सफ़र में जब मै थक जाता हूँ
धूप उसी वक़्त घनी मिली है
प्यास ने जब भी पनघट ढूँढा
मिली नदी पर सूखी मिली है
जब भी किसी को गलत कहा
मुझे मेरी ही कमी मिली है
जब किसी की गिनाई कमियाँ
उसमे भी मेरी ग़लती मिली है
घर पर आए मेहमान जब
बस मुझे चाय फीकी मिली है
आई जब बारी मेरे ईनाम की
पीठ पर बस थपकी मिली है
मुझे बुखार कहाँ होता है
मुझे बीमारी बड़ी मिली है
जिसने भी समझी कहानी मेरी
ख़ूब मुझे तसल्ली मिली है-
प्रत्येक सुबह
जिस
कर्मठता & जागरूकता
से आप लाइट बन्दकर
समस्त मानव समाज को जगाते है
और
सुबह जल्दी उठने को प्रेरित करते हैं
इसके लिए कोटि कोटि प्रणाम आपको
🙏🏻🙏🏻
*बिजली विभाग*
💡-
कोरोना काल में नदी भी समा रही कठौत में
आज छठ महापर्व हो रहा मकान के छत पर
कैसी है ये विपदा आयी अपनों से अपनों में दूरी बढ़ाई
दुनियाँ में मानव जाति में कोरोना ने हाहाकार मचाया-
"हमें कोई शौक नहीं है
बिजली बन्द करने का"
😏
🦟 मच्छरों 🦟
का भी भरा पूरा परिवार है
😕
ख्याल सब का रखना पड़ता है
😁
बिजली विभाग
💡💡-
पाप शरीर नही करता विचार करते है और गंगा विचारों को नही शरीर को धोती है।
-
" इस दीवाली यह संकल्प करे की
आपके खर्चे मे कटौती कर कुछ पैसे बचाएँ।
और उन गरीब लोगों को दे शायद
आपके वजह से वह दिवाली मनाए। "
-
Short कट हो या Long कट !!
काटने की ही दोनों है रट !!
एक long को तो एक short को !!
करती है कट !!
कटौती कंजूसी की है पनौति !!
जिसके जितने समय तय होते हैं !!
विजय उससे ही उसके निश्चय होते हैं !!
"ॐ श्री गुरुभ्यो नमः ॐ"
🍃🌷🍃-
हम भूल गए रे हर बात....
मगर #चिमनी में पढ़ना नही भूले।
जिसका डर था वही हुआ।
लो भैया आ गई भैया #कांग्रेस की #सरकार सुबह10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लागातार और रात में भी 4 घंटे #लाइटकट रही है। #कटौती चालू है
1 दिन में केवल 12 घंटे लाइट आ रही है।
तहसील #रायपुरकर्चुलियान में ग्राम #पतौना
जिसको यकीन ना हो ग्राम में आ सकते है।-