QUOTES ON #उड़ने

#उड़ने quotes

Trending | Latest
1 JUL 2020 AT 21:14

हर इंसान उड़ने के ख्वाब संजोता है
लेकिन कभी गिरने के बारे में सोचना तक नहीं चाहता है
अगर तुम गिरने की ताकत नहीं रखते हो तो उड़ने का जज़्बा कहाँ से लाओगे

-


5 FEB 2018 AT 13:42

मत बाँटो प्यार को हिंदू - मुसलमान में ,

उड़ने दो उनको जैसे पक्षी आसमान में ।

-



नये परिंदों को उड़ने में वक़्त तो लगता है।

ज़िस्म कि बात नहीं है उनके दिल तक जाना है....

लम्बी दूरी तय करने में वक्त तो लगता हैं।

-



चाँद !
जो तुम आते हो ,
संग लाते हो अपने "बाल्टी" भर सपने
जिनमें रंगती हूँ अपनी इच्छाएँ
कुछ मुस्काते रिश्ते ...

जो तुम आते हो
आँखों में रंग-बिरंगे ख्वाब
तैरने लगने हैं , उछाल से
ऊँचाईयों को छूते हैं
उड़ान भरतीं हैं ख्वाहिशें...

जो तुम आते हो
मेरे सपने आंख मीचते हुए
थोड़े से अलसाए और
मुस्काते हुए तुम्हारी आगोश़ में
खुद को छोड़ देतें हैं
रंग -बिरंगे पंखों में
उड़ने की चाह लिए ...

-


25 APR 2017 AT 13:50

अभी तो हुई हूँ 19 साल की और शादी के रिश्ते आने लगे 😒

अभी तो उम्र हुई हैे उड़ने की पर लोग रोज नए नए पिंजरे लाने लगे ।।

कोई बड़े package से तो कोई बड़ी कारो से मुझे और मेरे घर वालो को लुभाने लगे 😀

देशी तो छोड़ो अब तो NRI वाले भी आने लगे है

अभी तो हुई हूँ 19 साल की और शादी के रिश्ते आने लगे

अभी तो उम्र हुई है उड़ने की पर लोग रोज नए नए पिंजरे लाने लगे ।।😒

-


9 JUN 2023 AT 0:19

दिल के आईने में छाए
उड़ने की ख्वाहिश जगाई
हर रोज नए रंग दिखाए
अंधेरों से अब निकलना है
उन सपनों को हकीकत में बदलना है
वो दिन दूर नहीं जब सपनो को सच करना है

-


7 NOV 2020 AT 22:26

ना जाने किस की नज़र लग गयी आशियाने पे
ना आया परिंदा लौट कर उड़ने के बाद

-



नये हैं पंख अभी
मुझे आसमान में उड़ने दो
विवाह किसे कहतें हैं माँ!
मेरा बाल विवाह मत होने दो

-


22 OCT 2020 AT 23:38

जो तुम्हारा है , उसे खुले आंसमा में उड़ने दो वो घूम कर फिर तुम्हारे पास आ जायेंगे..
और जो तुम्हारा है ही नहीं उसे चाहें जितना प्यार दो
वो वक्त मिलते ही छोड़ कर चला जायेगा....

-


19 JUN 2019 AT 10:53

यूं मैं एक आज़ाद पंछी रहा हूँ,बिना पर के उड़ने
को ठान लिया,,
ये दुनिया वाले पर कुचलने का रोजगार करते हैं,
ख़्याल ही नहीं रहा..!!

-