मन की निश्चलता से, क्रोध अग्नि में लवलीन हुआ,
आत्म की ना सुन, निजात्म से कोसो दूर हुआ,
दिल दुखाया होगा, कई हज़ार बार आपका,
नित दोषी ही रहा, फिर भी मद-मस्त तल्लीन हुआ..
आज ग्लानि का भाव लेकर, द्वार तुम्हारे आया हूं,
में मूढ़ हु, ये हाथ जोड़ बताने आया हूं
चंचल मन से हुई गलती, अब भाव विभोर हो आया हूं,
दे दो “क्षमा” का दान मुझे, ये अर्ज़ लगाने आया हूं..
M.J.-
गलतियां तो हुई है हमसे ये हम मानते हैं,
उन गलतियों की क्षमा आज हम माँगते हैं!
माफ़ तो करोगे आप इतना भी जानते हैं,
क्षमावाणी पर्व पर सबसे क्षमा माँगते हैं!!
!! मिच्छामि दुक्कड़म!!
🙏उत्तम क्षमा🙏-
मन, वचन, काया से जानते हुए
अजान्ते हुए आपका दिल दुखाया होतो
आपसे उत्तम क्षमा
।। जय जिनेन्द्र ।।-
दिलं की गहराइयों से क्षमा चाहते है 🙏
पवित्र मन के शुद्ध तत्व को साक्षी मानकर
मै सच्चे दिल से हृदय तल की गहराई से ❤️🙏🙏🙏
आपसे मन वचन काय से क्षमा चाहती हू । जाने
अनजाने मेे मैंने आपका दिल दुखाया हो या दिल को
ठेस पहुंचाई हो तो मै पुनश्य त्रिवार आप सभी से
सच्चे मन से हाथ जोड़कर क्षमा याचना करती हू ।
कृपया अपने बड़े दिल से शुद्ध मन से
मुझे क्षमा दे दो 🙏 क्षमा दे दो 🙏 क्षमा दे दो 🙏
।🙏उत्तम क्षमा🙏 उत्तम क्षमा 🙏 उत्तम क्षमा🙏
02.09.2020🙏✍️सौ. कल्पना रमेश हलगे वानरे-
मन की चंचलता से
क्रोध अग्नि में लीन रहा..
अहम की ज्वलनता में,
अपनो से कोसो दूर रहा...
शब्दों के कटु बाणों से,
सबकों आघात किया कई-कई बार..
मृदु भाव लिया “क्षमा” का,
खड़ा हूँ “हाथ जोड़” आपके द्वार..
“उत्तम क्षमा”
M.J.
-
#उत्तम क्षमा धर्म
करुणा हो ह्र्दयतल में, व परपीर हरना सिखलाया,
क्रोध अग्नि के तीव्र पहर में, नीर बनना सिखलाया;
युद्ध जीतना बहुत सरल है, ह्रदय जीतना बतलाया,
क्षमा धर्म ने हम सबको, महावीर बनना सिखलाया।-
उत्तम क्षमा का दिन है फिर आया
गीले शिकवे मिटाने को जिन धर्म लाया
जाने अनजाने में हुई मुझसे गलतियाँ
कभी शब्दों से कभी व्यंग्यो से
हमने जो कष्ट दिया
हाथ जोड़ कर नई शुरुआत करे
एक दूजे को जब हमने क्षमा किया!-
अक्सर शब्दों से ही रूठ जाते है लोग...
भावना किसी का दिल दुखाने की आज भी नहीं रखते हम...;
दिल से ;
सभी से मेरी गलती के लिए क्षमा मागते है हम,,,,
और मैत्री-भाव पूर्ण सबको क्षमा भी करते है हम,,,,;
🙏सबको क्षमा सबसे क्षमा उत्तम क्षमा 🙏-
मानव जीवन में गलतियां होना स्वभाविक है,
मेरे द्वारा भी कुछ गलतियां हुई होंगी,
इसलिए क्षमावाणी के पावन दिवस पर
मैं आपसे हृदय से क्षमा मांगती हूं ।
उत्तम क्षमा🙏🙏-