मुझे लगता था तुम सिर्फ मेरे हो...
लेकिन तुम तो मेरे
कभी थे ही नहीं,
ये बात मैंने तब समझी...
जब तुम्हें पाने की
ज़िद में,
मैंने ख़ुद को खो दिया...!!-
rashmi Singhai
(Rashmi singhai✍️)
181 Followers · 18 Following
Simplicity is the key to happiness
Follow
Instagram ID @therashmisinghai
Follow
Instagram ID @therashmisinghai
Joined 15 May 2017
21 JUN 2023 AT 23:45
21 JUN 2023 AT 23:02
प्रेम से जीती जा सकती है!
दुनियां....
प्रेम से जीता जा सकता है!
युद्ध....
मगर मैं नही जीत पाई तुम्हें,
अपना सारा प्रेम देकर भी....!!-
4 MAY 2023 AT 0:24
कुछ चिट्टियां लिखीं है तुम्हें..
क्या तुम पढ़ना चाहेंगे....?
मोहब्ब्त तो करोगे नहीं मैं जानती हूं में..
मगर कुछ वक्त़ के लिए ही सही
क्या तुम मुझसे लड़ना चाहोगे...।।-
3 APR 2023 AT 11:41
जिनशासन नायक 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी जी के 2622 जन्म महोत्सव की आप सभी को अनंत अनंत शुभकामनाएं* अनंत अनंत बधाईयां* 🙏💫
-
29 JAN 2023 AT 0:12
मज़बूत इतने की लाश देख कर भी दुखी न हो
कमज़ोर इतने की तुमसे लड़ ले तो रोते रहे हम .....!!-
18 SEP 2022 AT 22:51
बहुत सादगी से हो रहे है गुम
तुम्हारे वादे तुम्हारे रास्ते और तुम.....!-
15 SEP 2022 AT 21:52
किसी का छोड़ जाना कितना painful होता है
काश मुझे भी ये आता होता....-
24 JUN 2022 AT 17:45
Tum samjhe hi nhi
Mujhse tumse kuch nhi chahiye tha
Siwaye tumahre 🍁💫
-