QUOTES ON #आख़री_रात

#आख़री_रात quotes

Trending | Latest
31 DEC 2020 AT 8:54

वो आएंगे एक रोज़, बयां करेंगे जज़्बात,
इस इंतज़ार मे ही कही, बीत ना जाए आख़री रात.

-


8 MAY 2017 AT 0:31

आख़री_रात्

अतीत जब जब यादों का दरवाजा खटखटाता है,
कितनी भी कोशिश कर लूँ यादों का सैलाब ले आता है!!


#आर्या_अधुरी_कहाँ_नी

-


31 DEC 2019 AT 21:26

रात-ए-ज़श्न नववर्ष हम क्या मनाये,
जिसका इश्क़ पुराने साल की तरह गुजर गया।

-


31 DEC 2019 AT 20:56

तुझसे दूर रहकर तेरी यादों के सहारें
पुरे साल कुछ इस तरह वक़्त गुज़ारा मैंने,
ना होंठ हीले फिर भी तुझे पल-पल दिल से पुकारा मैंने,
आज इस साल की आख़री दिन भी ढल गई तेरा इंतज़ार करते-करते
मगर फिर भी तेरे इंतज़ार के दिए को जलाए रखा मैंने...
:
♥️♥️

-


21 FEB 2021 AT 8:14

एक ख़्वाहिश पल रही है मन में मेरे , काश की इसे मैं जी पाऊँ...!!
मैं थका हारा आऊँ और तुम्हारी आगोश में हमेशा के लिये सो जाऊँ....!!

-


3 OCT 2020 AT 21:31

ये रात आखिरी हुई तो क्या करोगे,,
हम ही नही रहे तो इस नाराजगी का
क्या करोगे....!

-


18 DEC 2018 AT 9:22

काश तूने कहीं वो बात आज सच हो जाए,
यह रात मेरे ज़िन्दगी की आखरी बन जाए।

पता नही क्यों, कुछ दिनों से कुछ अजीब सा लग रहा था,
कल होगा कुछ अजीब सा, एहसास मन मे आ रहा था,
आज उस एहसास का मतलब मुझे ये कह जाए,
काश यह रात मेरे ज़िन्दगी की आखरी बन जाए।

जो लोग ख़यालों में है,
प्यार भी उसीसे होता है,
तेरे तो उस ख़यालों में, मैं कहि भी नजर न आएं,
काश यह रात मेरे ज़िन्दगी की आखरी बन जाए।

कल यमराज तो आया था लेने,
पर थोड़े बहाने चूक गया,
भगवान इस बार भी कही गलती न कर जाए,
काश यह रात मेरे ज़िन्दगी की आखरी बन जाए।

खुश है तू मेरे बिना,
इसके अलावा मुझे और क्या चाहिये,
तेरी उस खुशी को किसीकी नज़र ना लग जाए,
काश यह रात मेरे ज़िन्दगी की आखरी बन जाए।

तंग हो गया इस ज़िन्दगी से,
तेरे उस झुटे प्यार से,
आज मौत ही मेरी हमराह बन जाए,
काश यह रात मेरे ज़िन्दगी की आखरी बन जाए।

काश तूने कहीं वो बात आज सच हो जाए,
यह रात मेरे ज़िन्दगी की आखरी बन जाए।।

-


21 FEB 2021 AT 4:25

मुकमल होगी मेरी वो सपनो वाली काली रात
जिसमे होंगे मेरे आखरी जस्बत
और पल पल मारुंगा छोड़ कर जिंदगी का हाथ।

-