RAJU SHARMA  
78 Followers · 126 Following

read more
Joined 11 December 2020


read more
Joined 11 December 2020
17 FEB 2024 AT 2:13

खामखां हमने गहराई पसंद की,,,,
कोई उतरा ही नहीं मेरी सोच तक....!!!!

-


6 JUN 2023 AT 1:19

मैं बेतरतीब़ लड़का हूॅं वो ज़िम्मेदार लड़की हैं,,,,

मैं जज़्बाती हूॅं थोड़ा सा वो खुश गुफ़्तार लड़की है..!!

मैं कहता हूॅं मेरे अंदर खामोशी रक्स करती है,,,,

वो कहती हैं मुझे कम बोलना अच्छा नहीं लगता...!!!!

-


4 JUN 2023 AT 15:52

उलझे उलझे हैं सुलझा लो, सिद्ध सरल हो जायेंगे,,,,
पूर्णफ़लित या‌ समाकलित या फिर अवकल हो जायेंगे..!!
सिर्फ़ निरंतरता रखना तुम और जरा सा संयम भी,,,,
अंकगणित के प्रश्नों जैसे हैं हम, हल हो जायेंगे....!!!!
😂

#पूर्णफ़लित=Full Solution
#समाकलित=Integration
#अवकल=Differentiation
#निरंतरता=Continuity
#अंकगणित=Airthmetic

-


13 MAY 2023 AT 7:15

Ye Umar Bhar Ki Masafat Hai, Dil Bada Rakhna,,,,
Ki Log Milte Bichadtey Rahenge Rastey me..!!!

~Ahmad Faraz

-


7 MAY 2023 AT 0:52

उनकी नज़रें ना जान पायी अच्छाईयां ''मोहसिन'',,,
हम जो सच में ख़राब होते, तो सोचो कितने फ़साद होते..!!

~मोहसिन

-


6 MAY 2023 AT 19:45

चलते हुए मुझ में कहीं ठहरा हुआ तू है,,
रस्ता नहीं मंज़िल नहीं अच्छा हुआ तू है..!!

ता'बीर तक आते ही तुझे महसूस करना हैं,,
लगता है कि हर ख़्वाब में देखा हुआ तू है...!!

मुझ ज़िस्म की मिट्टी पे तेरे नक़्श-ए-कफ़े-पा,,
और मैं भी बड़ा ख़ुश कि अरे क्या हुआ तू है...!!

मैं यूँ ही नहीं अपनी हिफ़ाज़त में लगा हूँ,,
मुझ में कहीं लगता है कि रक्खा हुआ तू है..!!

वो नूर हो आँसू हो कि ख़्वाबों की धनक हो,,
जो कुछ भी इन आँखों में इकट्ठा हुआ तू है..!!

✨😍

-


1 MAY 2023 AT 20:42

हट कर चले वो हमसे, जिसे सर अज़ीज़ हो,,,

हम सिरफ़िरों के साथ कोई सिरफ़िरा चले...!!

-


29 APR 2023 AT 20:12

कभी-कभी हर बात से फ़र्क पड़ता है मुझे,,
कभी कोई भी बात मुझ पर असर नहीं करती..!!
😔

-


15 APR 2023 AT 16:58

कहीं पर तू.... कहीं पर ख़ुशबु तेरी,,,,
शहर महका है.... तेरी आमद से...!!!
❤️


-


8 APR 2023 AT 21:56

नींद को ढूँढ़ के लाने की दवाएँ थीं बहुत,,,,

काम मुश्किल तो कोई ख़्वाब हसीं ढूँढना था...!!!
🍁🍁

-


Fetching RAJU SHARMA Quotes