असीम निराशाओं के बीच
कुछ संभावनाएं,
धूमिल करती
समय के कठिन क्षणों को,
सीमित अपेक्षाएं रखना,
जो वास्तविकता के एक बिंदु को
स्पर्श करती हों,
मानती हूँ,
जीवन सरल नहीं,
परंतु आशाएं
मार्ग प्रशस्त करती हैं,
एक दीप
प्रज्ज्वलित करती हैं,
जो घने अंधेरे को चीरकर,
प्रोत्साहित करता है
आगे बढ़ने के लिए....-
"उम्मीदों की मृत्यु"
________________
"उम्मीदों" का मर जाना
भी ऐसा है जैसे
"अन्तर्मन" में एक युग
का समाप्त हो जाना.......!
ह्रदय में शायद कोई ऐसा बना
एहसास नहीं बना जो,
की उम्मीदों की मृत्यु होने
के दुःख को बयां कर पाए......!
और न ही
शायद आकाश में
उड़ते पक्षियों ने इतनी
उड़ान पाई की वो
आकाश की ऊँचाई नाप सकें......!
सुनो...!!
मैं फिर से कहती हूँ,
घनघोर अँधियारे को मिटाने
का एक मात्र तरीका है "आशा"
और आशाओं का जन्मदाता है
सिर्फ और सिर्फ "प्रेम"...!!-
हाथों की लकीरों में
लिखा है जो तकदीरों में
जितना ही लिखा वहीं काफी है
ये सब किस्मत कि बातें हैं-
आशाएं, अरमान हौसले का नाम है जिंदगी
सफलता असफलता को पीछे छोड़ जिद्दी बन
पाना हर मुकाम है जिंदगी
बुरे वक्त में अपनों और परायों की पहचान है जिंदगी
हँसना, रोना तो फल है, अपने कर्मों का
किसमत का रोना रो बेवजह ही बदनाम है जिंदगी
जैसी भी हो
अच्छी या बुरी
सबसे प्यार से रह
तब देख कितनी आसान है जिंदगी।।-
जीवन क्या है, ओर क्या सिखाता है?
जीवन एक अनुभव है,
ओर नई आशाओं पर चलना सिखाया है।
(धामा आशीष)-
मन उड़ना चाहे आशाओं के पार
टूट जाते है पर उम्मीदों के तार
बालपन ही था सबसे अच्छा
हँसकर सुलझ जाती थी
हर बड़ी तक़रार
समझदारी है
नासमझ
बड़ी
🚶
🚶
🚶-
आंखों में ढेरों सपने हैं
पर पैर धरातल पर हैं
उड़ना है अपने पंखों पर
नित्य प्रयास ही संबल है।
मंजिल पाने को उत्सुक हैं
पर रास्तों की मर्यादा है
किस हद तक समझौते होंगे
उन सीमाओं को भी बांधा है।
फिर तुम को हासिल हर लक्ष्य
कोई रोक नहीं पायेगा
तुम्हारा इंद्रधनुष निखरेगा
धरती अंबर हर्षाएगा।-
उड़ाता
पतंगें तेरी
हवाओं की दिशा में
ज़ालिम दुनिया ने
बहुत ज़मींदोज़
किया है
मुझे-
हर दिन किसी आशा के साथ शुरू होता है
और किसी सपने के साथ खत्म होता है
और हर दिन किसी अपेक्षा के साथ प्रारंभ होता है
और कोई न कोई अनुभव देकर खत्म हो जाता है।
इसलिए सदैव सकारात्मक बने रहिए..
प्रतिदिन कोई न कोई उन्नति होती ही है।
🌷आपका दिन शुभ हो 🙏🌷-