बदले बदले से हैं मिजाज
दिक्कत कहाँ आ रही है?
मैं हँसाने की कोशिश कर रहा हूँ
वो उदास हुए जा रही है
😒🥀— % &-
कश्मीर सी हो गई है मुहब्बत मेरी
कि जंग के सिवा कुछ होता भी नहीं है
और पूरी तरह से वो मेरा होता भी नहीं है-
कि जिस वक्त वो तुझे देखेगी
उसी वक्त मैं तुझे देखूँगा
ऐ चाँद तू धीरे ढलना
मैं इसी में गुज़र कर लूँगा
🙏💕-
2m kyu mere itna kareeb ayi ho?😒
Kyu dekhu me 2mhe, konsa
saree pehan kar ayi ho?😁
Ban kar fir rahi ho mashuka,
ashiqo k sheher me😏
Kisne tod diya 2mhara dil
jo ab marham lene ayi ho?😑😑
💕💕-
चेहरे से होकर आते तेरे बालों को
पहाड़ों से गिरती नदियाँ बना दूँ
तू बहती हुई मुझ तक आ तो सही
मैं तेरे लिए काशी बना दूँ
💕🙏-
ये जो तुम कहावतें लिखे जा रहे हो
कुछ हर्ष है जीवन में या यूंही जिये जा रहे हो?-
मैं सितारों के करीब हूँ पर तुझसे दूर हूँ
यही मेरा गुनाह है, यही मेरी सज़ा है ।-
सुबह तो रोज़ होती थी।
उजाला आज पहली बार क्यों है?
हवा ये रोज़ चलती थी।
खुशबू आज पहली बार क्यों है?
खुशी भी तो रोज़ होती थी।
मुस्कुराहट पहली बार क्यों है?
ये ज़िन्दगी भी रोज़ होती थी।
धड़कन आज पहली बार क्यों है?
ज़िन्दगी में ये उदासी
हर सुबह की पहली हवा जैसी थी।
पर खुशबू से ये मुस्कुराहट
और धड़कन में ये उजाला
😊💖आज पहली बार क्यों है?💖😊-