अपना आत्म सम्मान बनाए रखना,
किसी के आगे कभी मत झुकना।
जो तुम्हारे साथ बुरा करे,
उसका विरोध खुलकर करे।
जीवन में हैं आगे बढ़ना,
आत्म सम्मान कभी मत खोना।-
आत्मसम्मान बनाने में पूरी जिंदगी गुज़र जाती है,
अगर खोना इसे जनाब हो तो, मुँह को खोलिये।-
अपना अपना होता है सबका आत्मसम्मान।
कटु वचनों से न किजिए किसी काअपमान।
छोटे से छोटे प्राणी को भी अपना बना लिजिए,
सम्मान तुम दोगे तो बेशक मिलेगा सम्मान।-
आत्म सम्मान सभी का होता है
ये बात और है कि अहंकार में दिखाई नहीं देता है
पत्थर समझ कर ठोकर मारते हैं जिसे
चोट लगने पर एहसास इसका जरूर होता है-
संसार में सबसे बहुमूल्य अगर कुछ है तो वह है आत्म सम्मान
इसलिए गलती से भी कभी ना करना तुम किसी का भी अपमान-
अपनी हर ख्वाहिशों की बलि चढ़ाकर
तू सबके सम्मान के लिए चुप रह जाती,
सुन, ओ स्त्री! इन सबके सम्मान से भी ऊपर
सबसे पहले तेरा आत्म सम्मान है।।
पूजी जाती तू, जब तक तेरा आत्म सम्मान है
नहीं तो ये जग, बेच देगा तुझे भी सरेआम है,
अभी भी वक्त है यूं ना चुप रह तू नारी
आत्मसम्मान के लिए अपने तू ख़ुद लड़ नारी।।-
भूल कर अपना
हर बार कोई तुम्हे मनाए
आत्म सम्मान छोड़ कर अपना
हर बार कोई बेशुमार
प्यार जो तुम्हे दिखाए
यकीन मानिये बहुत खुश
किस्मत हो तुम जनाब
जो कोई तुम्हारे लिए खुद को
भी भूल जाए !-