QUOTES ON #अवगुण

#अवगुण quotes

Trending | Latest
17 JUN 2020 AT 18:25

प्रत्येक व्यक्ति में गुण अवगुण होते हैं विद्यमान, किसी का मात्र चेहरा देखकर हम उनके गुण अवगुणों का नहीं लगा सकते अनुमान।
यह भी सत्य है कि गुणों को नजरअंदाज करके व्यक्ति अवगुणों का करता है व्याख्यान, खुद वह व्यक्ति बनता है दूसरों के सामने महान।
उदार प्रकृति के लोग दूसरों के दोषों पर पर्दा डालकर उनके गुणों को प्रोत्साहन देते है,
सभ्य रूप से अवगुणों को बता कर गुणों को धारण कर लेते हैं ।
यदि आप चाहते हैं किसी के जीवन में कुछ अच्छा काम करना,
तो छोड़ दो दूसरों के दोष निकालना और लोगों के कान भरना।

-


5 APR 2021 AT 8:44

वो कह रहे है जिनमे खुद एब बहुत है
और कहा मैन आओ निभाओ किरदार मेरा
तो कहते रहने दीजिए जनाब हम busy बहुत है

-


15 JUL 2020 AT 22:34

दूसरों में बुराई ढूंढते-ढूंढते मैं खुद कब बुरा बन गया पता भी नहीं चला।

-


5 APR 2021 AT 20:14

दूसरे के अवगुण
देखकर आप अपने
अवगुण नहीं बदल पाएंगे |
जीवन को बदलना है
तो अपने अवगुण देखिए
और उन्हें सुधारने की
कोशिश करे |

-


6 APR 2021 AT 19:50

अपने अवगुण देखिये
दुसरों के गुण देखिये।
फिर
कोई गलत नहीं
बस अलग लगेगा।।🙂

-


20 APR 2020 AT 9:18

मेरा अवगुण यही था
कि मैंने तुम्हारे ख़ालीपन को भरना चाहा।
विज्ञान भी तो कहता है
हमारे शरीर का दो तिहाई हिस्सा
पानी ही है।

-


5 APR 2021 AT 11:36


बदल लो पुरानी धुन जो शोर मचाती
तुम खुद अपनी धुन बना के तो देखो

अवगुणों को पहचानने का हौंसला रखो
और नई धुन पर तुम गीत गाकर तो देखो

सफर में जो सुनाओगे दिलकश संगीत
साथियों का मोहक नृत्य जाकर तो देखो

थोड़ी बहुत कमी तो हर धुन में है होती
कमी को समझ और सुधार के तो देखो

लाजवाब गुल तुम्हारे रास्ते में होंगे
बस थोड़ा सा मधु धुन में बसा के तो देखो


गुरमीत






-


5 APR 2021 AT 8:56

अपने सिर्फ गुण देखिए
अवगुण देखने को तो दुनिया बैठी है ।

-



हमें न ज्ञान दीजिए!!

-


5 APR 2021 AT 10:00

और उनमें सुधार करने का प्रयत्न किजीए।

-