जब जीवन और मरण एक
हकीकत है।-
ऐसा लोग कहते हैं अजब
दाशता है अाँसू की भी ऐ खुशी और दुःख में बगावत कर जाते हैं बदनसीबी है कि खुशी में लोग कहते है कि खुशी के अाँसू हैं और दुःख में कहते है कि दुःख के आँसू हैं लोग कुछ भी कहे मगर ऐ मैं जानता हूँ और मेरे आँसू जानते हैं कि एे क्या बोलना चाहते हैं |
-
जिंदगी की
कठिनाइयों का
डटकर सामना करो
डर शब्द को
हृदय में कभी
पनपने न दो
डर कर मत बैठो सामना करो |-
दूसरे के अवगुण
देखकर आप अपने
अवगुण नहीं बदल पाएंगे |
जीवन को बदलना है
तो अपने अवगुण देखिए
और उन्हें सुधारने की
कोशिश करे |-
कभी किसी का
वक्त इतना ख़राब न आये जो
उसे किसी पर निर्भर होना
पड़े किसी और पर निर्भर
होना यानिकि अपना
स्भीमान को ख़तरे में डालना |-
लोग आते है और चले जाते हैं बस यादें
रह जाती हैं जिन्हें
लोग अच्छी या बुरी यादो
में गिनते हैं जब तक जियो
तब तक खुश रहो |
-
अाप खुश हमेशा रह सकते हो पर दुखी कुछ पल के लिए और अगर एसा नहीं होता हैं तो आप बहुत परेशान रहने लगोगे जो आप के लिए तो घातक है ही और जो अपके साथ है उसके लिए भी घातक है इसलिए दुख को कुछ देर ही टिकने दे जीवन में क्योंकि आप के अलावा सब यही चहते हैं कि किस प्रकार अापको दुख दिया जाए और अापको कमजोर किया जाए तो आप आपने जीवन को खुद खुशनुमा बना कर रखे |
-
खुद से मिल लेना अपने
डायरी के कुछ पन्ने पलट
लेना सायद तुम्हें कुछ याद
आ जाए जो तुम भूलगे हो वक़्त के अभाव में |-