QUOTES ON #अनफॉलो

#अनफॉलो quotes

Trending | Latest

कुछ लोग ऐसे भी है।
यहां जो फॉलो करके अनफॉलो करते है।
उनको मैं बता दु, 3 घंटे बाद मैं भी,
तुम्हें अनफॉलो कर ही दूंगी।😁😁😁😁🙋

-


6 SEP 2017 AT 12:02

मैने योरकोट बाबा को
अनफॉलो कर दिया है...
वो क्या है कि अब...
बाबाओ़ पर भरोसा
नहीं रहा
😂

-



ज्ञानवाणी@स्वतंत्रबाबा

हमसे कभी न खेलिये,
अनफॉलो का खेल,
नाहक जोखिम ले रहे,
Theory होगी फेल.!😊

खूब चलायें साथियों,
मर्जी वाली रेल..!
टुच्चेजन कृपया सुनें,
करें न हमसे मेल..!

स्वतंत्र गुरु सब जानते,
महादेव के बैल.!
सतहीपन समझा अगर,
पहुंचोगे तुम hell..😊

सिद्धार्थ मिश्र

-


1 JUN 2020 AT 17:37

फॉलो अनफॉलो का खेल वो लोग भी खेल रहे हैं

जो खुद यहाँ नियम बना रहे हैं

-



"कचरा-पसंदों"
को पूरा-पूरा हक है कि वो
मुझे Unfollow करे।
😊i dont care😊

-


18 MAY 2020 AT 13:13

बड़ी तेजी से फॉलोवर्स बढ़े और अब घट रहे हैं।

कन्फ्यूज्ड हैं या उनको पसन्द का मसाला नही मिला।

मैंने भी पिछले पंद्रह दिन से तड़का नही लगाया।

खिचड़ी बनकर तैयार हो तड़का तो तब लगे!

बैसे भी ढाबे रेस्टोरेंट और होटल्स स्टाल बंद थीं।

खैर मुद्दे की बात पे आते हैं-

-


25 AUG 2020 AT 15:19

हुए हैं अपडेट कई कई बार
लेकिन इसबार की अपडेशन वाकई कातिलाना है भितरघातियों के लिए

-


9 JUN 2020 AT 12:44

Follow unfollow

-


5 MAY 2020 AT 10:21

In your quote
यू भी साबित होती है लोगो की वफ़ादारिया ।

पढ़ते है फॉलो करते है फिर अनफॉलो कर जाते है

-


24 OCT 2020 AT 16:47

जब कोई आपकी प्रोफाइल visit करता है और फॉलो न करें।
Me in my bio-

आ गए मेरी प्रोफाइल का तमाशा देखने। अब see more पर क्लिक करोगे, Bio बाहर आएगा, थोड़ी देर देखते रहोगे फिर तुम see less दबाओगे। फिर तुम कुछ सोचोगे और वापस चले जाओगे, खाना खाओगे, सो जाओगे। तुम्हारा यह इस तरह बिना फॉलो किए वापस जाना.......

(For more read in caption... It's interesting)

-