धूप का वो सुनहारा पल भी आएगा।
तू कोशिशें तो जारी रख बंदे
जिसका तुझे इंतजार है वो कल भी आएगा।-
ये जो तेरी आंखों में है वो सच में पानी है,
या सिर्फ मगरमच्छ के आंसू वाली कहानी है।-
भाग्य भरोसे क्यों छोड़े जब तुम खुद भाग्य बदल सकते हो,
पीड़ा तो होगी पर फूलों सा जीवन पाने को तुम कांटो पर भी चल सकते हो।-
काश हम भी इन किताबों से हो जाए,
मैं पन्नों सा जुड़ा रहूं तुझसे और तू मेरी कवर पेज हो जाए।-
भारत के वीरों ने उस दिन लिखी अमर कहानी थी,
दिन था वेलेंटाइन का और उपहार उनकी जवानी थी।-
जानते है कि हमने खुद को बर्बाद कर लिया,
पर जान जा आज तुझको हमने दिल से आजाद कर दिया।
-
तेरी वफ़ा पे कोई शक नहीं है हमें।
तुझे तो कभी प्यार था भी नहीं अब तू छोड़ गया तो कोई गम नही है हमें।।
और हां....
टूटे नहीं हैं हम, तोड़ा गया है हमें।
कोई तो होगा जिसके लिए यूं मरते हुए छोड़ा गया है हमें।।
-
वो सरसों के फूल देखकर तेरी चुनरी की याद आना।
कुछ इस तरह मार ही डालता है मुझे मेरे गांव जाना ।।-
पुराने कपड़ों में ही फिर दिवाली मना रहा है वो।
बाप होने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है वो।।-