QUOTES ON #अच्छे_लोग

#अच्छे_लोग quotes

Trending | Latest
3 JUN 2021 AT 17:55

अच्छे लोगो के लिए दिल को नम रखतीं हूं
और बुरे लोगों के लिए साथ में गन रखती हूं 😜

-


20 JUL 2021 AT 10:36

"अच्छे लोग"
बहुत ही सस्ते होते हैं
बस "मीठा बोलो" और
ख़ुशीसे ख़रीद लों..!

-


15 AUG 2021 AT 14:32

पता है
कुछ लोग न अपने अच्छाइयों से बुरे बन जाते है
या फिर अपनो से दूर हो जाते है।।

-


2 SEP 2021 AT 16:41

अच्छा बनकर उभरना चाहते हो तो अपने दम पर उभरो, किसी को बुरा बोलकर आप अच्छे नहीं कहलाएंगे।

-


24 MAR 2024 AT 10:11

लिखो वहीं जो तुम्हें पसंद है "अभि"।
इसलिए नहीं कि पसंद किया जाएगा।

-


21 SEP 2020 AT 17:19

मेरी माँ कहा करती है...!!

सङक पर बैठे भिखारी को भीख देने का मन करे तो देना वरना मत देना...
पर सङक पर भी चल रही औरतों को इज़्ज़त जरूर देना...

बेटा सिर्फ वेश्यावृत्ति सोच वाले ही अपनी इज़्ज़त को दाव पर लगा
किसी अच्छे और चरित्रवान लोगो कि इज़्ज़त भरे बाजार उछालती है...
ऐसे सोच वाले लोगो से लड़ने के लिये कभी अपनी इज़्ज़त दाव पर मत लगाना,
सबके साथ बुरा व्यवहार मत करना पूरी दुनिया ऐसी नही होती है...

अक्सर बेटा नये पैसे और छोटी सोच वाले लोग ही
दूसरों को नीची नज़र से देखते हैं और हर बात पर औकात की बात करते हैं...
ऐसी बातों में आकर ऐसे कुत्ते बिल्लियों के सामने कभी अपनी औकात मत दिखाना...
साँपो का फन कुचलना तो तुझे बचपन से सिखाया है...
बात जहां आयेगी मर्दानगी कि तो वहां जम कर लड़ना
दिखा देना तु एक शेर का बच्चा है एक शेरनी ने तुझे दूध पिलाया है...

मन की दौलत ज्यादा हो तो लोग तुझे जाहिल गंवार मिलेंगे...
धन की दौलत ज्यादा हो तो तेरे दुश्मन हज़ार मिलेंगे...
बेटा बाहरी मुसीबत से तुम कभी हार ना जाना
जिनके परिवार बड़े होते हैं उन्हें ज्यादा परेशानियां होती है...
बेटा तेरे बुद्धि में बुद्ध बसे हैं, तु अपने प्रेम से जग सारा जीत जायेगा,
ऐसी मेरी माँ कहा करती है.!!

-


29 JUN 2019 AT 8:29


भीड़ मैं सब लोग अच्छे नहीं होते
और अच्छे लोगों की भीड़ नहीं होती...

-


12 SEP 2020 AT 19:37

भीड़ में सब लोग अच्छे नही होते
और अच्छे लोगो की
कभी भीड़ नही होती

-


15 MAR 2020 AT 23:46

अच्छे लोग मिलें गर तो बात अच्छी होगी
बुनियाद अच्छी हो तो दीवार अच्छी होगी

-


30 OCT 2024 AT 21:03

मतलब के सारे रिश्ते हैं, मतलब के सब यार
मतलबी सारी दुनिया है,मतलब का ही प्यार।

-