QUOTES ON #अंगूठी

#अंगूठी quotes

Trending | Latest
31 MAY 2020 AT 10:31

छोड़ो मूंगा, मोती, महंगे दाम की अंगूठी,
मुझको दिला दो पी के नाम की अंगूठी।

-


22 SEP 2019 AT 10:05

तू युंँ छोड़ गयीं मुझकों मैं रह गया अकेला,

जैसे उंगली से बिछड़ा ये चाँदी का छल्ला।

-


18 OCT 2023 AT 22:41

18 अक्टूबर 2023
प्रिय धानी,
जब जब मैं कमजोर होने लगता हूँ बस अपनी अनामिका की ओर देखता हूँ, क्योंकि वह दिन रात मुझे तुमसे मिलने की उम्मीद दिलाती है। तुम शायद भूल जाओगे लेकिन मुझे याद है, तुम्हारा वादा...अपने नाम की एक अंगूठी देने का। मैं हमेशा उसको अपने इतने करीब रखूँगा की बस आँख बंद करते ही तुमसे रूबरू हो जाऊँ। तुम मेरी उँगली हमेशा ध्यान में रखना और जब कभी आना मेरे लिए बस अंगुठी ले आना और उसको अनामिका में पहना देना। सुनो ना जब कोई नहीं देखेगा तब तुम बिना पूछे अंगूठी के साथ साथ आहिस्ता-आहिस्ता मेरी रूह में मिल जाना। वैसे तुम कब तक मुझसे दूर रहोगी ..? और कब तक मेरी अनामिका खाली रहेगी ..?

...PikU...

-


2 FEB 2020 AT 21:26

Paid Content

-


14 SEP 2020 AT 12:02

अंगूठी उसने तोड़ कर......
दिल भी मेरा तोड़ दिया.......😢
और कहती है....!!!
जा जा
आज से मैने तुझे छोड़ दिया........😢

-


2 FEB 2020 AT 21:35

बना ही लें आज की रात अनूठी
हो जाने दें प्रेम की ये रस्म जूठी

-



मेरा अफसाना बस इतना सा है
मोहब्बत की अंगूठी में नगीना से है ।

जिंदगी में हमारी ये चमकता सा है
हम दोनों से बहुत जुड़ा हुआ सा है ।

-


25 JAN 2017 AT 13:41

जब से तुमने अंगूठी पहनाई है
दिल में मेरे अंगीठी सुलगाई है

-


16 DEC 2020 AT 9:14

तुमने जो पहना दी मुझे
अंगूठी अपने प्रेम की,
दे दिया नाम तुमने
आज मेरी अनामिका को।

-


15 FEB 2021 AT 20:03

अंगूठियाँ बना देती हैं उंगलियों में निशान जैसे,
वैसे ही रह गया है हृदय में मेरे, तुम्हारे प्रेम का निशान।

-