You have time to remember.
If you have a heart, you talk.
Was a zamana when without us,
There were not even a single moment.
But once upon a time,
Just a moment...-
शाख पे रखकर अरमानों को, खेल रहे हैं वोटों पर,
ये ज़माना तंज कसता है एक दूसरों की चोटों पर।
हो जाता सोज़ हृदय को, जब लिया प्रमाण वीरों का,
वो हरपल जिनके रहता है, नाम भारत का होंठो पर।
करते हैं दिखावा याद करके उन शहीदों की कुर्बानी,
साल में एक दिन फ़ूल चढ़ा देते हैं उनकी फ़ोटो पर।
अच्छा हुआ कि भगत सिंह नहीं है सरकारी नोटों पर,
वरना लोग उड़ा देते, मुन्नी और शीला के कोठों पर।-
संगदिली ज़माने की न पूछो
लोग बस इस्तेमाल करते हैं
पालते हैं यूँ के हों लख्ते जिगर
वक्त आने पर हलाल करते हैं...-
आपके महबूब को सारा ज़माना चाहिए
आपको ही सोच कर था दिल लगाना चाहिए।।-
पर धड़कन कोई ना सुन पाया,
और इसने धड़कना छोड़ा तो ज़माने को खबर हो गई।-
सबब मालूम क्या उसको, मेरे जीने का मरने का
ज़माने को है बस हासिल हुनर बदनाम करने का-
दरिया से एक परिंदा बोलता है
मेरी आंख में गिरा तिनका बोलता है,
और कफ़स की आग में झुलस कर मर गई है वो
ज़माना है कि उसे जिंदा बोलता है।-
इजाज़त मिली बस एक दिल चुराने की
वरना चुरा लेते नींद सारे ज़माने की-