'गर उसके झल्ली-पन से इश्क़ कर सको,
तो ही हाँथ थामना उसका
उसे हर पल यूँ सज-सँवर कर रहने की
आदत नहीं!!-
Amitesh
(©Amitesh)
12.2k Followers · 2.9k Following
Amitesh Ch.
KV || NIT Calicut || IIT Indore
Have u heard about schrodinger cat experiment??... read more
KV || NIT Calicut || IIT Indore
Have u heard about schrodinger cat experiment??... read more
Joined 10 March 2018
6 MAR 2022 AT 0:29
9 SEP 2021 AT 20:42
इच्छाओं से प्रेम,
और उस प्रेम से प्यार,
इन सब से मुहँ मोड़ कर वह कहां जाएगी?
वो बहती नदी किनारे जाएगी,
या घर के 25वें माले पे जाएगी,
अपनी आदतों से पाड़ पाकर वो कहां जाएगी?
अगर हर ख़्वाब एक मृगतृष्णा है,
तो मृगतृष्णा क्यूँ खोजती है अपने लिए जगह,
इन सवालों के बीच "वो" कहां आएगी?
अपनी भवनाओं से बचकर अगर जाएगी,
तो क्या वो खुद को रसिक रख पाएगी,
या रह जाएगी जीवंत शरीर में एक मृत आत्मा?
जैसे न जाने वाले ठंड ने उसे जकड़ रखा हो,
और रह रही हो, ठंड में फटे होंटों की तरह!!-
31 OCT 2021 AT 11:51
जो खाना खाने को भूल जाता था,
उसने वादा किया ज़िन्दगी भर याद रखने का
और जिसे नेल-पॉलिश तक के सूखने का इंतज़ार न होता था,
उसने वादा किया एक मुद्दत इंतेज़ार करने का!!-
26 OCT 2021 AT 12:34
खुल के बोलने का सलीका आपको आता नहीं,
और मेरे पास इसारे पढ़ने का कोई किताब नहीं!!-