Amitesh   (©Amitesh)
12.2k Followers · 2.9k Following

read more
Joined 10 March 2018


read more
Joined 10 March 2018
6 MAR 2022 AT 0:29

'गर उसके झल्ली-पन से इश्क़ कर सको,
तो ही हाँथ थामना उसका
उसे हर पल यूँ सज-सँवर कर रहने की
आदत नहीं!!

-


9 SEP 2021 AT 20:42

इच्छाओं से प्रेम,
और उस प्रेम से प्यार,
इन सब से मुहँ मोड़ कर वह कहां जाएगी?

वो बहती नदी किनारे जाएगी,
या घर के 25वें माले पे जाएगी,
अपनी आदतों से पाड़ पाकर वो कहां जाएगी?

अगर हर ख़्वाब एक मृगतृष्णा है,
तो मृगतृष्णा क्यूँ खोजती है अपने लिए जगह,
इन सवालों के बीच "वो" कहां आएगी?

अपनी भवनाओं से बचकर अगर जाएगी,
तो क्या वो खुद को रसिक रख पाएगी,
या रह जाएगी जीवंत शरीर में एक मृत आत्मा?

जैसे न जाने वाले ठंड ने उसे जकड़ रखा हो,
और रह रही हो, ठंड में फटे होंटों की तरह!!

-


20 NOV 2021 AT 9:16

Moments become memories,
And humans a lesson,
That's what life is.

-


18 NOV 2021 AT 9:22

जो किसी को न सुनाई गई,
सबसे मुश्किल तो वही कहानी है!!

-


31 OCT 2021 AT 11:51

जो खाना खाने को भूल जाता था,
उसने वादा किया ज़िन्दगी भर याद रखने का

और जिसे नेल-पॉलिश तक के सूखने का इंतज़ार न होता था,
उसने वादा किया एक मुद्दत इंतेज़ार करने का!!

-


26 OCT 2021 AT 12:34

खुल के बोलने का सलीका आपको आता नहीं,
और मेरे पास इसारे पढ़ने का कोई किताब नहीं!!

-


22 OCT 2021 AT 10:45

Let me carry your taste
And you, my smell

-


20 OCT 2021 AT 19:00

People who often intend to make someone happy,
last getting hurted.

-


19 OCT 2021 AT 16:01

मुझे आदत नहीं, खिड़की खोल के रहने की
पर तुम गली से गुजरते रहना!!

-


15 OCT 2021 AT 16:20

जिस दिन से अपनी अहमियत कम रखोगे,
उस दिन से अपना वजूद खो दोगे!!

-


Fetching Amitesh Quotes