QUOTES ON #क़िताब

#क़िताब quotes

Trending | Latest
23 JUN 2017 AT 17:40

मेरे लिए किताबें वो ज़हर हैं जिसे पीकर मीरा का विश्वास कृष्ण पर और दृढ़ हो गया था।

-


22 OCT 2017 AT 22:55

रूह को मेरी आज छांव की दरकार थी,
मेरी क़िताब के पन्ने किसी दरख़्त से कम नहीं थे ।

-


2 AUG 2019 AT 23:09

कुछ पन्ने ज़िन्दगी के किताबो से खोल दिए मैंने........
कुछ अभी भी बाकी है........
कुछ कहानी सुनाने बाकी हैं तो......
कुछ पन्नो में लिखना बाकी हैं..........!
Devoted to love
Asna
26/July/2019

-


20 SEP 2017 AT 1:04

तन्हा भटक रहा था, यूँ ही इं पन्नों की तरह,
सीकर तू ने एक क़ीमती क़िताब बना दिया।

-


23 OCT 2017 AT 1:59

छाँव मिले ना मिले पर बारिश तो पक्की है
तेरे दरख़्त की जड़े
मुझसे जुड़ी यादों मे जो बसती है !

-


17 NOV 2019 AT 18:35

जितना लिखा है,
उस से ज्यादा
ख़ुद लिखना होता है।
कमजोर जिल्द हो तो
सहेज कर रखना पड़ता है।
ज़िन्दगी के क़िताब में ,
सब्र के पन्ने पर ,
कुछ देर तो ठहरना होता है।

-


5 JUN 2020 AT 19:26

शायद,
क़िताब समझ लिया तुमने मुझे,
थोड़ा पढ़कर एक पन्ना मोड़ दिया,
और पढ़ते-पढ़ते ऊब गए मुझसे,
फ़िर ख़ोला भी नहीं और मुझे अधूरा ही छोड़ दिया..

-


13 DEC 2019 AT 20:22

ख़ो जाऊँ अगर कहिं, तो न कोशिश करना मुझे ढूँढने की,
खोल कर देखना क़िताब मेरे जज़्बातों की,
इसमे मैं और तुम हर सफ़ों में मिलेंगे...
(सफ़ों = Lines)

-


23 MAR 2019 AT 20:04

मैंने तुम्हारी वफ़ाओ पे एक क़िताब लिखी है
घबराओं मत किरदारों के नाम बदले हुए है

-


1 JUN 2020 AT 1:22

सफ़े दर सफ़े कलम से लिखा ख़्वाब हूँ मैं,
पलटो मेरे ज़िन्दगी क़े पन्ने तुम,
और पढ़ो,
ख़ुला हुआ बड़ी मुश्किल सा क़िताब हूँ मैं..
(सफ़े - Line)

-