QUOTES ON #हैप्पी

#हैप्पी quotes

Trending | Latest
7 JUL 2020 AT 22:40

ऐसा दोस्त है मेरा तू चलाता इशारो से जादू तू
जब से Yq पर आये दोनो हुआ सब यहा बेकाबू
कातिल तेरा निगाहे-ए-अन्दाज
हो गया मेरे परिवार मे शामिल तू ,,,,,,

-


29 AUG 2020 AT 0:09

जन्मदिन की बहुत बहुत
शुभकामनाएं मेरे भाई को ,,
💐💐💐💐
जियो हजारों साल
साल के दिन लाख हजार 🤗
A wish u Very
very happy
birthday Mohit 🤗

-


8 MAR 2021 AT 12:32

"नारी" तेरी एक पहचान है, तू तो नारी शक्ति है.
एक रूप है तू दुर्गा का, काली भी तेरी शक्ति है.
इस धारा की जननी है तू, इस धारा का सम्मान है..
करते है सत सत नमन तुमको, एक रूप तू माँ का भी है..!!

👩‍⚕️🙏Happy Women's Day🙏👩‍⚕️

-


21 FEB 2020 AT 12:53

हे..! शिवसंभू, मेरे भोलेनाथ
भक्तों की अपने रखना सदा लाज
गलें में भूजंगा, हाथ में डमरू साज
नीलेश्वर, कैलाशी, शिवशंकर
आपके हैं ऐसे कई नाम
विष को पीने वाले,
हे..! विषधर आपके दर से
कोई खाली न जाए आज।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

-


14 JAN AT 9:08

किसी ने कहा लोहड़ी है
किसी ने कहा संक्रांति,,
भाती भाती के लोग है,,
त्यौहार है भांति भांति,,
कोई उड़ाए पतंग,,
तो कोई चलाए नाव,,
कोई बांधे लाई,,
तो कोई जलाए अलाव,,
देते है हम आप सभीको,
दिल से बहुत बधाई,
हम है भारत के लोग,,
हमारी यही पहचान है भाई,,

-


10 FEB 2021 AT 11:20

कोई हमको

भी भालू 🐻🐼

देदो रे

#Teddy 😂😝✌️

Happy TEDDY day

😝😂

-


26 JAN 2019 AT 6:42

भारत देश की आजादी बुलंद हो,,
इसकी एकता की मशाल अखंड हो,,
तिरंगा अपना लहराए गगन में
माँ भारती पर न्यौछावर तन मन हो,,

-


24 AUG 2020 AT 23:45

दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आपका नाम हो,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो।
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
मेरी दुआ है कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम हो।
हैप्पी बर्थडे पूजा 🎉

-



पहले कोई *फादर डे*.....

नही होता था ....बस जरूरत पड़ने पर पिता जी *चप्पल* उठा कर पूरे होश में याद दिलाते थे ...*मैं तेरा बाप 👨हूँ*... तो बच्चों का वही पल *फादर डे* मना लिया जाता था!!

😂😂😂😂😂😂😂😂😂

-


3 AUG 2020 AT 9:31

मेरी तरफ से जितने भी इस ग्रुप में सिस्टर है सभी को मेरी ओर से रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं इस भाई की तरफ से हैप्पी रक्षाबंधन टू ऑल माय सिस्टर

-