चांद पर का दाग़ तो पुराना हैं |
जो ज़ख़्म तुने दिए हैं मुझे ,
उन्हें पहले मिटाना हैं |
अजनबी सी राह पर , मुझे चलते जाना हैं |
जहां सूरज की किरणें , अंधेरों से मुलाकात कर लें
वहीं पर तो मेरा नया ठिकाना हैं |-
होकर पूरी दुनिया से बेगाने आए हैं
बाबा देख तेरे दर पर तेरे दीवाने आए हैं-
नोटबंदी से देश की
अर्थव्यवस्था खाई में गिरने वाली है
नोटबंदी फेल है ।
विरोध करने पर जेल है।।-
मुझे उसकी दीवानगी उसे मेरी सादगी पसंद हैं
और जमाना कहे हम दोनों को आवारगी पसंद हैं
ऐसा रिवाज नहीं की मोहब्बत में सदा मुस्कुराओं
यारा को मनाने के लिए बेवजह नाराजगी पसंद है
एक सुकून की तलाश में घर से निकलती हूँ मगर
इबारत लिखने के लिए सितमगर जिंदगी पसंद हैं
कभी बदरा होये पिया,मैं ओढे चुनर लाजो 'पुनम'
मैं रूठु वो घिरके मनाये,हमें ये अदायगी पसंद हैं
-
वो कह रही थी तेरा जख्म देखकर मेरे आंसू निकल गए
वो कह रही थी कि तेरा जख्म देखकर मेरे आंसू निकल गए,
बस मैंने पलक झपकी और वो बदल गए!-
हर कोई उड़ सकता हैं, ख्वाबों की दुनियां में
तू एक बार लिखना तो शुरू कर,पहुँच जाएगा आसमान में
-
अंतर्मन कि,
गहराइयों से,
आज वो फिर,
याद आए।
भूल-बिछड़े मन से,
अन्नत कोशिकाओं में,
आज तुम फिर,
नई सौगात लाए।।-