हद से ज्यादा तकलीफ में
भी कोई साथ ना दे ।
अपने गम को बताकर भी
जब कोई राहत ना दे ।
बेखौफ़ वो शख्स खामोश
रहे कुछ पल मगर , डर है
वही तूफ़ान बनकर एक
दिन इतिहास रच ना दे !!-
तुझे चाहा नही जिसने उसे तू छोड़ दे सुल्तान
बुरा माने जहाँ माने मगर दिल तोड़ दे सुल्तान-
BJP को झाड़ू पकड़ा,
AAP कमल ले गए|
मत पूछना हाल CONGRESS का,
वो तो हाथ मसलते रेह गए||-
प्यार का इज़हार करना कोई बड़ी बात नहीं है सम्मान होना चाहिए।
घर चाहे बड़ा हो या छोटा है वो सनम दिल का मेहमान होना चाहिए।
अच्छी-अच्छी बातें कर के तो कोई भी बहला फुसला सकता है तुम्हें।
पर जो आँखों में आँखें डालकर के सच कहे ऐसा ईमान होना चाहिए।
बातें, तोहफ़ें, वादें, ग़ुलाब और ख़त ये सब तो आजकल के नुस्खें है।
हम रूहानी आशिक़ों के लिए बस कोई रूहानी निशान होना चाहिए।
जो मंज़िल तुम्हारी जिस्म की लज़्ज़त पाना है तो इश्क़ से तौबा करो।
वो जो रूह की तलब रखें व रूहानियत उसकी पहचान होनी चाहिए।
हमको आकर न सिखाए कोई कि "इश्क़ रूहानी" कैसे किया जाता हैं।
कि उसके जिस्म से कोई राब्ता नहीं बस उसकी मुस्कान होनी चाहिए।
कि कहने को तो यहाँ हज़ारों लोग हैं "अभि" इस रुहानी इश्क़ के रहबर।
जो हमसे आके इसकी बात कर सके वो रुहानी पहलवान होना चाहिए।-
Koi baat nhi Jo hua usse bhool jaao
Yehi to sahi waqt h ektaa (unity) dikhaao-
हर कोई यही केहता है टूट जाने के बाद
पर जब मुहब्बत सच्ची हो तो रूह मानती कहा है-
कभी न कभी तो वक़्त बदलेगा
हम अपनी सही मंजिल पाएँगे
जो समझते है खुद को सुल्तान
एक दिन उन्हें दरबारी बनायेंगे।।
-