Geeta Sharma   (Geeta Sharma)
1.9k Followers · 7 Following

Teacher
Joined 1 April 2019


Teacher
Joined 1 April 2019
17 FEB AT 16:11

गरीब लोगों की लाश छुपा रहे..
हिंदुओं के भगवान 😢😔( मोदी, आदित्यनाथ.)
कुंभ में हुई मौतें कत्लेआम हैं,
ऐसा लगता है कि...
आज भी मेरा देश गुलाम है,
रूह कांप जाती है दिल्ली और
प्रयागराज का मंजर देखकर,
आस्था के नाम पर जनता की
पीठ में घोंपते खंजर देखकर,
इस देश का प्रधानमंत्री नकारा है,
क्या अब भी तुम्हें ये सिस्टम गंवारा है..?
आस्था के नाम पर लोगों को
बरगलाया जाता है,
जो प्रयागराज नहीं जाएगा,
उसे देशद्रोही बताया जाता है,
वीआईपी लोगों के लिए..
अलग पुल बनाए जाते हैं,
मिटिंग फिक्स की जाती हैं ,
छप्पन भोग लगाए जाते हैं,
तुम्हारे लिए इंतजाम कितना तगड़ा है,
भूल गए क्या..?
लोगों ने कैसे इंसानियत को
पैरों तले रगड़ा है,
शाही स्नान के लिए आगे बढ़ते लोग,
एक - दूसरे के ऊपर चढ़ते लोग ,
मासूम बच्चों को कुचलते लोग,
आस्था को शर्मसार करते लोग ,
पानी की एक- 2 बूँद को तरसते लोग ,
दम घुटकर मरते लोग ,
शर्मसार हो गया होगा आज प्रयागराज ,
देखकर ऐसे घिनौने लोगों का राज 😔
मौत के आंकडों को छुपाया जाता है ,— % &अनगिनत लाशों को
सिर्फ़ 30 बताया जाता है,
अपनों की लाश तक..
लोग नहीं देख पाते हैं,
प्रयागराज में बहा दिए जाते हैं,
कुछ लुच्चे लोग ऐसी मौत
को मोक्ष बताते हैं,
समझ नहीं आता...
किस हक से वो धर्मशास्त्री कहलाते हैं,
मर चुका है सिस्टम..
मर चुके हैं हम और तुम 😔
मर चुकी हैं इंसानियत 😢
बची है तो सिर्फ और सिर्फ हैवानियत ।

— % &

-


3 JAN AT 15:13

लफ्ज़ भुलाए जा सकते हैं..
लेकिन लहजा दिमाग में..
घुस कर बैठ जाता है ।

-


31 DEC 2024 AT 23:08

कुछ शिकवे - गिले..
नये साल के साथ भी
निपट जाया करते हैं ।

-


30 DEC 2024 AT 23:43

Happy new year
#Welcome 2025
#God Bless both of you 🙌

-


7 SEP 2024 AT 8:39

सब कुछ संभव है..
अगर आप शुरूआत सही करते हैं ।

-


5 SEP 2024 AT 13:11

Happy teachers day ✍️

-


2 SEP 2024 AT 10:36

हारो मत...
जिंदगी अभी बाकी है।

-


10 APR 2024 AT 6:59

आपकी ही दुनिया में..
क्यूँ आप सा कोई नही ।

-


14 JAN 2024 AT 16:09

कहाँ रह पाते हैं लोग...
मरने के बाद जिंदा।

-


26 OCT 2023 AT 22:47

फर्क तो मुझे भी बहुत पड़ता है..
फिर भी लोगों को कहने देते हैं ,
कहाँ समझेगा हर कोई ,
इसलिए छोड़ो.. अब रहने देते हैं ,
कहाँ बदल पाई मैं...
किस्मत को आज तलक ,
ये वक्त बदलने का फैसला
वक्त पर रहने देते हैं।

-


Fetching Geeta Sharma Quotes