16 JUN 2020 AT 10:33
4 OCT 2020 AT 10:40
आज जिंदगी में नई सूरुआत हो गई।
पुराने शिकवे भुलकर फिर बात हो गई।
अब रास्ते भी अपने हैं और मंजिलें भी अपनी है,
रब्बा ये कैसी करामात हो गई-
4 OCT 2020 AT 11:16
शुरुआत करते है नफरत के रिश्ते की ,
जो अब कभी खत्म ना होगी .....
जो गुनाह किया है तुमने मुझे छोड़ कर,
वो दिन भी आयेगा जब उसकी सजा भी होगी ...✍✍
-
4 OCT 2020 AT 10:22
सुरुआत करने की जरूरत होती है
रास्ता अपने आप मिल जाता है
कदम आगे तो बढाकर देखो
सफर आसान हो जाता है-
4 OCT 2020 AT 10:29
चलो करते हैं शुरुआत एक नए सफ़र का ,
करते हैं आग़ाज़ एक नए विहान ( सबेरा ) का !!✍🏻-
4 OCT 2020 AT 11:36
दिल को हमारे ये यकीन हो चला है
बेवफ़ा है वो ये इत्मीनान हो गया है
छोड़ कर सारी रंजिशें और शिकायतें
दूर जाकर जिंदगी की शुरुआत करते हैं-
4 OCT 2020 AT 10:07
सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होता
उन्हें सफल बनाने के लिए शुरुआत भी करनी होती है
शुरुआत जितनी जल्दी होगी
सफलता भी उतनी जल्दी और खूबसूरत मिलेगी-