संजोकर रखे भी तो कैसे
दिल के हुए टुकड़ों को ,|
जितना भी समेटे इन
हाथों में चुभ ही जाते है....||
-
🎤 Record Stories, Poetry, Thoughts, Shayari, Music & Comedy
⭐ Become Famo... read more
थाम कर हाथ उसका इज़हार ऐ इश्क किया हमने ,|
आज तक सजा मिल रही ऐसा क्या गुनाह किया हमने....||-
गिला ये नहीं है तुमसे कि मुझे छोड़ कर चले गये ,|
शिकवा तो इस बात से है की मेरा यकीन तोड़ कर चले गये.....||-
कि उसके कदमों
पर गिर कर
गुजारिश हमने भी
कि अपने प्यार की ....
बोला वो कीमत़
चुका पाओगी क्या
इस इज़हार की ....
-
इंतज़ार की हद ना पूछना हमसे ,|
हमने पूरा शहर ही सजा दिया उसके
लौट आने की चाहा में.....||-
मैं उसकी चाहत का कुछ इस कदऱ नशा कर बैठा ,|
वो किसी और से मोहब्बत तो नहीं करता यही पूछना भूल बैठा ....||-
एक डूबी कस्ती सा था वो ,|
जिसे हमने हीरे की तरह निखारा था ....
-
कहीं बदनाम ना हो जाये वो मेरे अल्फ़ाज़ से
मेरी कलम़ लिखते लिखते उसका नाम रुक गयी ...||
-
बस किस्मत से हार बैठे हम ,|
जिसको चाहा उसको भी गवां बैठे हम....||
-
कभी तो समझोगे
मेरे इश्क को ,|
की कोई थी जो
तुम्हें बेहपनह
मोहब्बत
करती थी.....❤||-