किसी की खुशियों की वजह बनिये..😊
रुलाने वालों से तो भरा पड़ा है ये सारा जहाँ..!!-
मंदिर में दाना चुग कर चिड़िया
मस्जिद में पानी पीती है..
मैंने सुना है राधा की चुनरी
कोई सलमा बेगम सीती है..
एक रफ़ी था महफ़िल में
रघु पति राघव गाता था..
एक प्रेमचंद बच्चों को ईदगाह सुनाता था..
कभी कन्हैया की महिमा गाता
रस खान सुनाई देता है..
औरों को दिखते होंगे हिंदू और मुसलमान..
मुझे तो हर शख्स के भीतर इंसान दिखाता है.. क्योंकि..
ना हिंदू बुरा है ना मुसलमान बुरा है..
जिसका किरदार बुरा है वो इंसान बुरा है..!!-
किसी को हिन्दू नजर आता है..
किसी को मुसलमान नजर आता है..!!
मैं तो अंधी हूँ जनाब..
मुझे तो हर शख्स में इंसान नजर आता है..!!-
कौनसे गुनाहों की सज़ा दी है मुझे मेरे रब..
हर एक अपने से दूर करके..
बिलकुल अकेला कर दिया..-
ना हिन्दू बुरा है, ना मुसलमान बुरा है..
जिसका किरदार बुरा है, वो इंसान बुरा है..!!-
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है..
अभी तो सफर का इरादा किया है..!!
ना हारूंगा हौसला उम्र भर..
मैंने किसी से नहीं.. खुद से वादा किया है..!!-
रख हौसला वो मंजर भी आयेगा..
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..!
थक कर ना बैठ.. ऐ मंजिल -ऐ -मुसाफिर..
मंजिल भी मिलेगी और
मिलने का मजा भी आयेगा..!!-
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है..
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है..!!
-
सबके लबों पर एक दिन तेरा ही नाम होगा..
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा..!!
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर..
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा..!!
-