ह्रदयबिंदु जहां तहां मोतियों से बिखर रहे हैं मेरे गणेश
हम सब करूणा से द्रवित हैं हम पर, कृपा करें अशेष
-
हर किसी को नही मिलता,अपनो का प्यार ज़िन्दगी में
खुश नसीब हैं हम,हमको हैं मिली ये बहार ज़िन्दगी में..😍-
मां तो मां होती है,,,,
हां अगर
बहू बेटी बन जाए तो सास को मां बनने में देर नहीं लगती !!!-
मेरी माँ तुम्हारी सासु माँ, तुम्हारी माँ मेरी सासु माँ
दोनो वृध्दाआश्रम में हम दोनो की माँ इक दूजे की सासु माँ
यहाँ मैने भेजा वृध्दाआश्रम तुम्हारी माँ को
वहाँ मेरी भाभी ने भेजा वृध्दाआश्रम मेरी माँ को
तुम भी मज़बूर थे भाई मेरा भी मज़बूर था
ना जाने हम बहुओं को किस बात का गुरूर था
हमने अपनी माँ को तो माँ माना लेकिन सासु माँ को माँ ना माना
गर हम दोनो ने सासु माँ को माँ माना होता
तो ये घर सूना सूना ना होता
अब मैं सासु माँ को माँ कहकर बुलाऊंगी
उनको अपनी माँ से भी ज्यादा सम्मान दे आऊँगी
सुनो तुम माँ को वृध्दाआश्रम से ले आओ ना
और मेरी तरह मेरी भाभी को भी समझाओ ना
बिन माँ के घर घर नहीं होता
लक्ष्मी भी ना आती वहाँ जिस घर में माँ का सम्मान नहीं होता-
जब रोते हुए संसार मे आइ तब मुस्कुराती माँ ने गोद लिया ,जब रोते हुए ससुराल मे आइ तब मुस्कुराती सासु माँ ने गले से लगाया ,माँ ने जीवन दिया और सासु माँ ने जीवन साथी दिया, उठना ,बैठना माँ ने सिखाया और सलीके से उठना, बैठना सासु माँ ने सिखाया, माँ ने घर का काम सिखाया और सासु माँ ने घर चलाना सिखाया, माँ ने कोमल कली सा रखा और सासु माँ ने
खुद को पत्थर बनाना सिखाया, माँ ने सुख से रहना सिखाया और सासु माँ ने दुख मे भी जीना सिखाया ,माँ भगवान समान है और सासु माँ गुरु समान है ।।।।
शुक्रिया ☺future sasu ma💕-
मेरी माँ को तुम प्यार से माँ बुलाया करना,
घर के कामो में मैं तुम्हारा हाथ बटाया करूँगा.-
कुछ तो बात है उनकी मीठी आवाज में
मां सी ममता का एहसास होता है
चाहे कितना भी दुखी या उदास क्यों न हो मन
कुछ मिनट की बातों से ही खुशी का एहसास होता है
कितनी भी परेशानियों में क्यों न उलझी हूं
पर उनसे मिलने महसूस खास होता है
आज बहुत याद आ रही है उनकी
बहु होकर भी मुझे बेटी सा एहसास होता है
कभी शब्दों से बयां तो नहीं करती उनसे
पर सच में बहुत चाहती हूं
उनकी की तरह मैं भी दिल से रिश्ता निभाती हूं
गलतियां जो भी हो जाएं उन्हें बस भुलाते जाना
सासु मां आप हमेशा मुझे सीने से लगाते जाना
-
Happy Mothers' Day and Gratitude & Thanks
to मेरी माँ (for giving such Amazing Life) and
to मेरी सासु माँ (for giving such Amazing Life Partner)
-