Sadhna Dadarya  
1.2k Followers · 1 Following

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे !!
🙏🌷जय श्री राम 🌷🙏
Joined 22 February 2018


भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे !!
🙏🌷जय श्री राम 🌷🙏
Joined 22 February 2018
21 APR AT 9:11

"जो नारी को समझे सम्मान और सौभाग्य का स्वरूप,
वही पुरुष है, सृष्टि का सबसे सुंदर रूप।"

-


21 APR AT 8:42

जो दिल को सुकून दे,
उसे दुनिया से नहीं, खुद से साझा करें।

-


21 APR AT 8:33

"ज़िंदगी सोशल मीडिया की पोस्ट नहीं है — ये वो सफर है जो सिर्फ तुम जानते हो।"

-


20 APR AT 9:12

खुद को ज़ख्मी कर रहे हैं ग़ैर के धोखे में लोग।

-


20 APR AT 8:56


"नफ़रत और ईर्ष्या इस बात का संकेत हैं कि व्यक्ति भीतर से असंतुष्ट है और दूसरे की तुलना में स्वयं को कमतर महसूस करता है।"

-


20 APR AT 8:48

पीड़ाएं केवल दुख नहीं देती,
साहस भी देती है।

-


19 APR AT 9:16

ना कोई मेरा अभिमान है,
ना ही कोई मेरी शान है।
जो कुछ मेरे नाम है,
वो सब प्रभु की ही पहचान है।
❤️🙏🙏❤️

-


19 APR AT 8:49

जैसे होंगे कर्म तुम्हारे, वैसा ही फल पाओगे,
जो बीज बोओगे मन में, वही वृक्ष बनकर छायेंगे।

-


18 APR AT 9:12

"चुप रहूं तो शोर थम जाएगा,
पर सच का हक़ मर जाएगा।"

-


18 APR AT 8:37

"प्रभू" चलते हैं हम तेरे इशारे पर,
हम क्या जानें राह क्या है।
जिस ओर तू ले चले हमें,
बस वहीं हमारी चाह है।

-


Fetching Sadhna Dadarya Quotes