सच के रास्ते पर चलना आसान नहीं होता,
हर मोड़ पर कोई अपना ही इम्तिहान लेता है।
मगर जो दिल से साफ़ हो, उसे फिक्र नहीं होती,
क्योंकि ऊपरवाला हर साज़िश का जवाब देता है।-
महावीर जब नाम सुनावे !!
🙏🌷जय श्री राम 🌷🙏
समय के साथ चेहरों ने नक़ाब पहन लिए,
सच्चाई ने भी अब जवाब दे दिए।
रिश्ते तराज़ू में तौलने लगे लोग,
दिलों की जगह अब दिमाग़ दे दिए।
कल जो अपने थे, आज गुमनाम हैं,
हर शख़्स यहाँ बस नाम के ही साथ है।
सच्चे को परखना अब कोई कसूर नहीं,
झूठ को पूजना — यही तो दुनिया का दस्तूर है।-
वो बचपन के घाव भी क्या खूब थे,
बस घुटनों पर ही लगते थे।
आँसू भी खेल में बह जाते थे,
ज़ख्म माँ की फूँक से भर जाते थे।
अब ज़िंदगी की ठोकरें गहरी हैं,
पर सँभालने वाली अब वो माँ नहीं है।
काश फिर लौट आए वो बहाने,
वो मिट्टी के खेल, वो बचपन के ज़माने।-
वो मिट्टी में खेलना अच्छा था,
हर गिरने में भी संभलना अच्छा था।
ना था कोई भार सीने पर,
बस पतंगों के पीछे दौड़ना अच्छा था।
वो बिना वजह हँसना अच्छा था,
हर चोट पे रोकर बहलना अच्छा था।
अब तो खामोशी भी चुभ जाती है,
तब हर चुप्पी में भी प्यार पलता था।-
ईश्वर ने सबको समान बनाया है,
फिर इंसान ने ऊँच-नीच क्यों फैलाया है?
रंग, जाति या धन से नहीं होती पहचान,
सच्चा बड़ा वही है, जिसके दिल में है इंसान।
अगर हम सब एक-दूसरे को बराबर समझें,
तो समाज में प्रेम और शांति फैले।
भेदभाव मिटाकर हाथ बढ़ाएँ,
एक नया, समानता भरा संसार बनाएँ।-
चाँद की राह तकती हर सुहागन नारी,
साजन की सलामती पे न्योछावर दुनिया सारी।-
साजन के साथ खुशियों की बगिया चहके,
सदा सुहागन रहूं, प्रेम के फूल हरदम महके।-
हर करवाचौथ पर
यही अरदास करूं,
साजन की लंबी उम्र पाऊं,
सदा सुहागन रहूं।-
तेरी सलामती मेरी दुआ बन गई,
तेरी मुस्कान मेरी खुशी बन गई।
करवा चौथ का ये व्रत,
हमारे प्यार की दास्तां बन गई।-