Priyanka Chauhan   (Proto)
68 Followers · 18 Following

read more
Joined 26 March 2020


read more
Joined 26 March 2020
26 MAR AT 11:07

You are the painting, I'm the crayon's hue🖍️
Together our love story shines through👨‍🎨👩‍🎨
I'm yours and you are mine a perfect blend💞
A work of art that will never end ♾️

-


20 SEP 2024 AT 7:33

You are the painting, I'm the crayon's hue🖍️
Together our love story shines through👨‍🎨👩‍🎨
I'm yours and you are mine a perfect blend💞
A work of art that will never end ♾️

-


16 SEP 2024 AT 12:09

I think about you more than words can express ❤️
I pray to god to grant you immense success ❤️

-


13 AUG 2024 AT 23:38

कुछ तो बात है उनकी मीठी आवाज में
मां सी ममता का एहसास होता है
चाहे कितना भी दुखी या उदास क्यों न हो मन
कुछ मिनट की बातों से ही खुशी का एहसास होता है
कितनी भी परेशानियों में क्यों न उलझी हूं
पर उनसे मिलने महसूस खास होता है
आज बहुत याद आ रही है उनकी
बहु होकर भी मुझे बेटी सा एहसास होता है
कभी शब्दों से बयां तो नहीं करती उनसे
पर सच में बहुत चाहती हूं
उनकी की तरह मैं भी दिल से रिश्ता निभाती हूं
गलतियां जो भी हो जाएं उन्हें बस भुलाते जाना
सासु मां आप हमेशा मुझे सीने से लगाते जाना

-


6 JAN 2024 AT 23:41

आज के बदलते युग के साथ , कहानियाँ काफ़ी बदली हैं
बदली हैं कई विचारधाराए, मिसालें काफ़ी बदली हैं
महिला होने पर अब किसी महिला को अफ़सोस नहीं
गर्व से कहती हैं अब वो , महिला होना कोई दोष नहीं
सबल और सक्षम हैं, हर कार्य में हैं जो निपुण
हरफ़नमौला की भाँति समाहित इनमे सभी गुण
कोई कलाकार या अदाकार या डॉक्टर, इंजीनियर, अफ़सर हैं
पुरुषों के कंधे से कंधा मिला, विकास की ओर अग्रसर हैं
अब ना समझना इन्हें शक्तिहीन, इनकी ही शक्ति से बना संसार
अबला नहीं है नारी, ये तो है समाज कि तरक़्क़ी का आधार
अब तक सह चुके कई जुर्म, अत्याचार भी बहुत सहे
पर अब ना सहेगी कोई महिला, ना चुप रहेगी बिन कहे
शिक्षित और आत्मनिर्भर बनके , खुद की क़ीमत जानती है नारी
आत्मबल और चतुराई से , सुलझा लेती है समस्याएँ सारी

-


30 DEC 2023 AT 12:01

महिला सशक्तिकरण

यूँ तो कहने को दुनिया की , आधी आबादी इनसे है
इनसे ही है परिवार, और सृष्टि सारी इनसे है
फिर क्यों वंचित हैं अभी तक, ये अपने कुछ अधिकारों से
शिक्षित होकर भी आख़िर क्यों, दूर रह गयीं व्यापारों से
महिला हित की बातें तो, समाज में बड़ी चर्चित हैं
फिर भी कैसी विडंबना , ये समानता से वंचित हैं
खुद के जीवन से जुड़े फ़ैसले , खुद लेने का अधिकार नहीं
क्या नारी हितैषी समाज में, ये नारी का अपकार नहीं
बातें बड़ी बड़ी होती हैं , महिला आत्मनिर्भरता की
फिर भी प्रश्नचिन्ह उठते हैं, बातें होती सक्षमता की
हटाकर चादर बंदिशों की पहचाननी होगी खुद की क़ीमत
सक्षमता की कमी नहीं, बस कार्यक्षेत्र ही हुआ सीमित
छोड़कर पारिवारिक बंधन जिस दिन पहचानेगी खुद को नारी
आत्मविश्वास की डोर से संभलेंगी हौसलों की उड़ाने भारी
जब समझेंगी महिलायें ,राष्ट्र से जुड़ी ज़िम्मेदारी
तभी दिखेगी समाज की प्रगति में उनकी हिस्सेदारी

-


28 DEC 2023 AT 23:41

Since you came into my life🥰
I want to became your wife❤️
I didn’t want to spend few months or year with you
I have chosen you for the journey of my life
We were incomplete without each other
Just like a set of comb & mirror
Let’s exchange again your annulus to my ring
Wish you Happy anniversary 🎉 to my king 👑

-


22 DEC 2023 AT 20:10

कैसे ज़ाहिर करूँ अपने जज़्बात तुमसे

तुम्हें देखते ही अक्सर हम सब भूल जाया करते हैं

रूबरू होने पर हम कभी आपसे ब्याँ नहीं करते

पर सोचकर तुम्हें हम अक्सर मुस्कुराया करते हैं

तुम्हें पाना कभी मेरे लिए एक ख़्वाहिश थी

अब तुम मेरे हो हक से ये सबको बताया करते है




-


6 AUG 2023 AT 18:37

वो हसीन पल और मस्ती भरी मुलाक़ात
साथ हँसना मुस्कुराना और लम्बी बात
बेवज़ह और बेपरवाही से हमारा खिलखिलाना
दाएँ बाएँ की चिंता नहीं बस सीधे चले जाना
स्कूल जाते वक़्त एक दूसरे को धक्का लगाना
कभी ठंडी icecream तो कभी गर्म समोसा खाना
वो रास्तों की मस्तियाँ और हाथों में हाथ
बड़े ख़ास थे वो पुराने दिन और दोस्तों का साथ
दिवाली, होली, फ़्रेंड्शिप डे बड़े शौक़ से मनाना
छोटी सी पार्टी में भी खुलकर नाचना गाना
जन्मदिन किसी का हो पर सजना तो सभी को है
Birthday girl से केक क्यूँ कटवाना खाना तो हमी को है
एक दूसरे को पागल बुला मिलकर पागलपंती करना
छोटे छोटे Tour plan को last में आकर cancel करना
एक दूसरे के घर जाकर सबकी मम्मी को मनाना
भोले से चेहरे बनाकर घरवालों से हाँ करवाना
जैसे ही मिलती permission,दोड़ते एकदम पकड़ के हाथ
बड़े ख़ास थे वो पुराने दिन और दोस्तों का साथ

-


7 JUL 2023 AT 13:13

चाहतें अपने दिलों में बरकरार रखें🎀
एक दूसरे का आप यूँही ख़्याल रखें👩‍❤️‍👨
हँसे मुस्कुरायें और रूठे -मनाएँ😍😃
ज़िंदगी को खुल के बस यूँही जिए जाएँ
दो दिलों के लिए बस ये प्रार्थना है मेरी🙏
भगवान आपकी जोड़ी को अमर बनाए❤️✨

-


Fetching Priyanka Chauhan Quotes