24 MAR 2022 AT 23:58

पैरों मे पायलियाँ नख में नथनियाँ
हाथों में कंगन कानो को कुंडल से सजाया
आँखे तीखी कटार सी करके काजल लगाया
घुंघराली अलकें सदाबहार सी करके केश बंधाया
माथे पर कस्तूरी तिलक गले वैजन्ती माला
टेढ़े मुकुट पर मयूर-पिच्छ शोभित कराया
चाल अजब मतवारी सी करके गोकुल का छोरा बरसाने को आया
रिझाने राधा प्यारी आज अद्भुत रूप श्रृंगार कृष्ण ने कराया

-


24 MAR 2022 AT 23:54


वो हमें याद करते रहे, हमें वो याद आते रहे
ये सिलसिला चलता रहा याद करने कराने का
ना वो पास आए हमारे न हमें पास आने दिया
ये दूरियां यूँ ही रही जिन्दगी गुजर जाने तक

-


24 MAR 2022 AT 23:51

मेरा किरदार #कृष्ण के बिना जंचेगा क्या
अगर खुद से उन्हें निकालूँ तो बचेगा क्या
!! जय श्री कृष्णा !!
राधेय्य्य राधेय्य्य

-


17 DEC 2021 AT 10:54

मैंने दिल की हर बात उससे कह दी
जो मन की बात भी सुनता है

-


17 DEC 2021 AT 10:48

मैंने मैं को मिटाया तो मुझे तू नजर आया

-


4 DEC 2021 AT 1:11

उनकी हर अदा दिल लुभाती है
भक्तों की भारी भीड़ इसी अदा को देखने जाती है
तुम क्यों नाहक ही परेशान होते हो ठाकुर के दर्शन को उनके धाम की रज भी तो उन्ही का स्वरुप दिखाती है जिनकी हर अदा निराली है
जिनकी कान्ति श्याम वर्ण उजाली है
जिनको देखने मात्र से ही कोई अपनी सुध बुध खो जाए
ऐसी मनमोहिनी सूरत मेरे नटवर सुन्दरश्याम माखनचोर की आली है

-


2 DEC 2021 AT 11:47

वो कान्हा मुरली वाला मुरली की धुन सुना रहा है
वो मनमोहन मन मोहने वाला माखन चुरा रहा है
वो सृष्टि का रचनाकार देखो बाल लीला कर रहा है
वो गिरिधर गोपाला देखो गोवर्धन पर्वत उठा रहा है
वो जिसकी भृकुटी से काल कांपे कंस को मार रहा है
वो मायाधारी नित नवीन लीलाधारी गीता का ज्ञान दे रहा है
वो सुदर्शन चक्रधारी बिना चक्र उठाए महाभारत करा रहा है
वो योगेश्वर उद्धव जैसे ब्रह्मज्ञानी को प्रेम की शिक्षा गोपियों से दिला रहा है
वो स्वयं प्रेम तत्व राधा से प्रेम की भिक्षा मांग रहा है
वो गौलोक निवासी आज भी श्री वृंदावन धाम मे वास कर रहा है

-


1 DEC 2021 AT 10:06

हर शब्द से तुम परे हो
हर भाव में तुम खरे हो
मैं तुमको ही पाना चाहूँ
वो अहसास कहाँ से लाऊँ

किन शब्दों से तुम्हे रिझाऊँ
किस भाव में तुम्हे ध्याऊँ
मैं सिर्फ तेरा होकर रह जाऊँ
वो भाग्य कहाँ से लाऊँ

-


22 OCT 2021 AT 11:55

किस्सा था
बदल दिया

-


21 OCT 2021 AT 11:54

जमाने को आजमा कर अपनाओ
दर्द अगर हो तो ज्यादा मुस्कुराओ

-


Fetching Rohit Baweja Quotes